कानपुर में चार दिन के अंदर एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत, परिवार में छाया मातम...ये है वजह

कानपुर में चार दिन के अंदर एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत, परिवार में छाया मातम...ये है वजह

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर में चार दिन के अंदर एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि चार दिन पहले बड़ी बहन की बीमारी से मौत के बाद अब छोटे भाई की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। छोटे भाई की उंगली कट जाने के बाद जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां टिटनेस की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

घाटमपुर के आछी मोहाल निवासी सूरज शंखवार मजदूर है। उनके परिवार में पत्नी सीता के अलावा चार बच्चे भी है। सूरज की सबसे बड़ी बेटी श्रेया (14 वर्ष) को कुछ दिन पहले बुखार आया था। जिससे वो बीमार हो गई। इसके बाद उसे घाटमपुर सीएचसी में दिखाया गया था। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया जहां बीते बुधवार को श्रेया की मौत हो गई।

वहीं एक महीने पहले सूरज के तीसरे नम्बर के बेटे दिव्यांशु की उंगली पंखे से कट गई थी। जिसके बाद इलाज कराने पर बच्चा ठीक हो गया। वही बुधवार को दिव्यांशु के शरीर में अकड़न चालू हो गई तो परिजन उसे सीएचसी लेकर भागे। लेकिन डॉक्टरों ने हालात को देखते हुए उसे कानपुर रेफर कर दिया। 

जहां शनिवार सुबह दिव्यांशु की मौत हो गई। बताया जा रहा है।कि बच्चे के शरीर मे टिटनेस फैल गया था। जिससे उसकी मौत हो गई है। चार दिन के अंदर घर मे दो मौतों से मातम पसर गया। वहीं परिजनों ने बेटे दिव्यांशु का अंतिम संस्कार मूसानगर स्थित यमुना नदी में कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- इस दिन मनाया जाएगा गणपति विसर्जन व विश्वकर्मा पूजा अनंत चतुर्दशी, जानें- पूजन की विधि और शुभ मुहूर्त

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया