Kanpur: नगर आयुक्त ने पार्षदों के आरोपों का लिया संज्ञान; बोले- जांच में पाए गए दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

Kanpur: नगर आयुक्त ने पार्षदों के आरोपों का लिया संज्ञान; बोले- जांच में पाए गए दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

कानपुर, अमृत विचार। वार्डों में भेजी गईं घटिया स्ट्रीट लाइटें दो माह के भीतर ही फ्यूज हो जाने से गली-मोहल्लों में छाए अंधेरे का समाचार अमृत विचार में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए नगर निगम मार्ग प्रकाश विभाग ने बुधवार को ऐलान किया कि पार्षद अपने क्षेत्रों में खराब हुई लाइटें बदल सकते हैं। पार्षदों ने आधी से ज्यादा लाइटें खराब होने की शिकायत करते हुए स्ट्रीट लाइट की खरीद में घोटाला होने का आरोप लगाया था। 

पार्षदों को शिकायत के बाद नगर निगम के मार्ग प्रकाश विभाग ने खराब स्ट्रीट लाइटें बदलकर उनके स्थान पर नई लाइट देने की बात कही है। मार्ग प्रकाश प्रभारी आरके पाल ने बताया जो पार्षद खराब लाइट लेकर आएंगे, बदल दी जाएंगी। इसमें कोई दिक्कत नहीं है। उधर, नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने पार्षदों के आरोपों को संज्ञान में लेकर मामले की जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है। हालांकि उन्होंने अभी प्रकरण में शिकायत नहीं मिलने की भी बात कही। 

नगर निगम ने बीते दिनों हर पार्षद को 14-14 लाइटें खरीदकर दी थीं। पार्षदों का आरोप है कि घटिया क्वालिटी की स्ट्रीट लाइटें देने की वजह से दो महीने में ही आधी से ज्यादा लाइटें बंद हो गईं। पार्षदों ने घटिया स्ट्रीट लाइट खरीद मामले की जांच की मांग की है। पार्षदों के अनुसार 1540 लाइटों में आधी बंद पड़ी हैं। बेगमपुरवा 102 वार्ड की पार्षद अकील निशा शानू ने बताया क्षेत्र में दो नई लाइटें बंद हैं। वार्ड 10 आर्यनगर की पार्षद लक्ष्मी कोरी ने बंद लाइटों की शिकायत नगर आयुक्त व महापौर से करते हुए जांच की मांग की है। 

टॉवरों पर लगाई लाइटें भी हुईं बंद

वार्ड 71 चमनगंज के पार्षद लियाकत अली ने बताया सिस्का कंपनी की लाइटें दी गई हैं। 4 लाइटों वाले बड़े टावर में भी यही लाइटें लगाई गई थीं। सराय कंपाउड में 2 जगह टॉवरों की लाइटें बंद हो गई हैं। वार्ड 60 की पार्षद शुभा विनय शुक्ला ने बताया उनके क्षेत्र में भी बड़े पोल पर लगी अधिकतर नई लाइट बंद हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सिर की हड्डियां चकनाचूर, अधिक खून बहने से हो गई थी बच्ची की मौत, आरोपी को अब तक पुलिस नहीं कर सकी गिरफ्तार

ताजा समाचार

हाईकोर्ट ने स्कूली इमारतों का निरीक्षण न करने पर जताई हैरानी, जानें क्या कहा...
उन्नाव में आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीसीएस-प्री की परीक्षा: CCTV से रखी गई नजर, पुलिस व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे अलर्ट
हादसे में युवक की मौत, बचने के लिए खेत में दफना दिया शव: कानपुर के चकेरी में परिजनों ने किया हंगामा
Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काटने से पहले प्रेमिका ने किया था यह काम, जानिये पूरा मामला
संघ प्रमुख के बयान पर भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, कहा- सत्ता मिल गई तो दे रहें मंदिर न ढूंढ़ने की नसीहत