Kanpur News: NLK के म्यूजिक टीचर ने गिराबान पकड़कर छात्र काे जड़े कई थप्पड़...डर से बच्चा नहीं जा रहा स्कूल

नजीराबाद थानाक्षेत्र का मामला, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

Kanpur News: NLK के म्यूजिक टीचर ने गिराबान पकड़कर छात्र काे जड़े कई थप्पड़...डर से बच्चा नहीं जा रहा स्कूल

कानपुर, अमृत विचार। नजीराबाद थानाक्षेत्र में रहने वाले एक पिता ने बेटे को म्यूजिक टीचर द्वारा पीटने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दहशत में बच्चा स्कूल नहीं जा रहा है। पिता ने सीसीटीवी फुटेज देखे तो उनके होश उड़ गए। आरोप है, फुटेज मांगे तो स्कूल प्रबंधन ने मना कर दिया। इसके बाद मामला दर्ज कराया।   

अशोक नगर निवासी राकेश चंदेल ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि उनका 5 वर्षीय पुत्र तेजस चंदेल जवाहर नगर स्थित एनएलके लिटिल स्टेप स्कूल में क्लास फर्स्ट में पढ़ता है। आरोप है कि 31 अगस्त को तेजस को म्यूजिक टीचर ने गिराबान पकड़कर तीन-चार तमाचे जोर-जोर से मारे। 

उनका बेटा दहशत में स्कूल नहीं जा रहा है। पिता का कहना था कि 4 सितंबर को उन्होंने स्कूल जाकर शिकायत की गई तो बड़ी मशक्कत के बाद प्रधानाचार्या ने सीसीटीवी दिखाया। इस दौरान वह खुद घटना देखकर स्तब्ध रह गईं और मामला रफा दफा करने करने में जुट गईं। उन्होंने घटना की फुटेज मांगी जिस पर प्रधानाचार्या ने मना कर दिया। 

पिता के अनुसार उन्हें पूरा यकीन है कि यदि सक्षम पुलिस अधिकारी ने घटना की सीसीटीवी फुटेज को साक्ष्य के रूप में एकत्र न किया तो स्कूल वाले उसे डिलीट कर देगें। इस संबंध में नजीराबाद प्रभारी निरीक्षक अमान सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर म्यूजिक टीचर के विरुद्ध मारपीट की धारा में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur में डिजिटल ठगी का मामला: आरबीआई गर्वनर बोल रहा हूं, जल्द रुपये की व्यवस्था कर लेना...कहकर NRI डॉक्टर से ठगे 80 लाख

ताजा समाचार

मुरादाबाद:'मुझे बहन जी ने निकाला, लेकिन मैं अभी भी बसपा का सिपाही'
रामपुर:मसवासी में हाईटेंशन लाइन पर काम करते वक्त झुलसे मजदूर की हालत गंभीर 
पीलीभीत:बिना सुरक्षा इंतजाम किए हो रहा था काम, 50 फिट ऊंचे टिनशेड से गिरकर ठेकेदार की मौत
हरियाणा की शराब की बिहार में करते थे तस्करी: उन्नाव पुलिस ने दो तस्कर किया गिरफ्तार, इतनी बोतल शराब बरामद
हाईकोर्ट ने स्कूली इमारतों का निरीक्षण न करने पर जताई हैरानी, जानें क्या कहा...
उन्नाव में आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीसीएस-प्री की परीक्षा: CCTV से रखी गई नजर, पुलिस व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे अलर्ट