Unnao: ग्राम पंचायतों को मिलने वाली मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना का आवेदन इस दिन से होगा शुरू, इन बिंदुओं पर होगी अंकों की ग्रेडिंग

Unnao: ग्राम पंचायतों को मिलने वाली मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना का आवेदन इस दिन से होगा शुरू, इन बिंदुओं पर होगी अंकों की ग्रेडिंग

उन्नाव, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सीएम पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के लिए आवेदन एक सितंबर से शुरू होने जा रहे है। विकास समेत नौ अन्य बिंदुओं पर टॉप पर रहने वाली पांच पंचायतों को योजना के जरिए धनराशि दी जाएगी। 

मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ग्राम पंचायतों का चयन किया जाना है। ग्राम पंचायतों को हमारी पंचायत पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पांच ग्राम पंचायतों को पुरस्कार के लिए चयनित किया जाएगा। नौ बिंदुओं पर पंचायतों को अंक दिए जाएंगे। अंकों के जोड़ के आधार पर पंचायतों की मेरिट बनेगी और सबसे ज्यादा अंक पाने वाले गांव को पुरस्कार स्वरूप अतिरिक्त धनराशि दी जाएगी। 

जिला पंचायतराज अधिकारी शाश्वत आनंद सिंह ने बताया कि आवेदन एक सितंबर से शुरू होकर 10 अक्तूबर तक होंगे। जो ग्राम पंचायतें आवेदन करेंगी, उनका सत्यापन जिलास्तरीय समिति करेगी। इसके बाद सूची मुख्यालय भेजी जाएगी। वहां से ग्राम पंचायतों का चयन किया जाएगा। जिला परियोजना प्रबंधक अविनाश द्विवेदी ने बताया कि पिछली बार औरास की मिर्जापुर अजिगांव को पहला स्थान मिला था। 

इस पर उसे 35 लाख की अतिरिक्त धनराशि मिली थी। चार अन्य ग्राम पंचायतों में मियागंज को 30 लाख, असोहा की सेमरी को 25 लाख, बिछिया की दुआ को भी 15 लाख व व कांथा को 10 लाख का पुरस्कार मिला था। बताया कि दो बार लगातार या कभी भी दो बार पुरस्कार पाने वाली ग्राम पंचायतों का चयन नहीं किया जाएगा। हालांकि यह ग्राम पंचायतें आवेदन कर सकती है। 

इन बिंदुओं पर होगी अंकों की ग्रेडिंग

1- गरीबीमुक्त गांव-10 नंबर
2- स्वस्थ गांव-10 नंबर
3- बाल मैत्री गांव-10 नंबर
4- पर्याप्त जलयुक्त गांव-10 नंबर
5- स्वच्छ एवं हरित गांव-10 नंबर
6- आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव-10 नंबर
7- सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव-10 नंबर
8- सुशासन वाला गांव-10 नंबर
9- महिला हितैषी गांव-10 नंबर

ये भी पढ़ें- Unnao: बस ने ट्रक के चालकों व खलासी को मारी टक्कर, दो की मौत...एक गंभीर, वाहन की लाइट सही करते समय हुआ हादसा

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे