प्रयागराज : 22 साल से जेल में बंद दो सगे भाइयों के मामले में जेल अधीक्षक से मांगी जानकारी

प्रयागराज : 22 साल से जेल में बंद दो सगे भाइयों के मामले में जेल अधीक्षक से मांगी जानकारी

प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पिछले 22 साल से सेंट्रल जेल, वाराणसी में उम्रकैद की सजा काट रहे दो भाइयों के मामले में जेल अधीक्षक से जानकारी तलब की है। दोनों कैदियों ने रिहाई को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। कैदी शालू उर्फ मनजीत पांडेय और लिटिल पांडेय की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर जेल अधीक्षक को दो हफ्ते में जवाब दाखिल करने और जवाब दाखिल न करने की स्थिति में अगली सुनवाई पर यानी 12 सितंबर को हाजिर होने का निर्देश दिया गया है। 

यह आदेश न्यायमूर्ति अरविंद कुमार सांगवान और न्यायमूर्ति मोहम्मद अजहर हुसैन इदरीसी की खंडपीठ ने शालू पांडेय और अन्य की बंदी प्रत्यक्षीकरण पर सुनवाई करते हुए पारित किया है। याचियों के अधिवक्ता का तर्क था कि जेल नियमों व सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के आधार पर उनकी रिहाई की जानी चाहिए, लेकिन जेल प्रशासन ने सरकार को कोई संस्तुति नहीं भेजी। मुख्य रूप से इसके पहले कोर्ट ने राज्य सरकार व जेल अधीक्षक को जवाब दाखिल करने का समय दिया था। सरकारी अधिवक्ता ने बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान फिर समय मांगा, जिस पर कोर्ट ने यह वर्तमान आदेश पारित किया है।

ये भी पढ़ें- मदरसे में मिले जाली नोट और मशीन की शुरू हुई जांच, प्रयागराज पहुंची आईबी टीम