देवरिया: मथुरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के कोच से निकला धुआं, मची अफरातफरी

देवरिया: मथुरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के कोच से निकला धुआं, मची अफरातफरी

देवरिया। छपरा से मथुरा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में सवार यात्रियों में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कोच से अचानक धुआं निकलने लगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, ब्रेक जाम होने के कारण कोच से धुआं निकला था जिसे तुरंत ही दुरुस्त कर दिया गया। 

यह घटना गौरी बाजार और बैतालपुर रेलवे स्टेशन के बीच मथुरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में हुई। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन को रोक दिया गया और गार्ड व चालक ने समस्या का तुरंत समाधान कर दिया। इसके बाद ट्रेन करीब 30 मिनट की देरी से अपनी मंजिल के लिए रवाना हुई। 

गौरी बाजार रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर भरत कुमार ने बताया, "एक कोच में धुआं निकलने की सूचना मिलने पर ट्रेन को रोक दिया गया और चालक तथा गार्ड ने जाम हुए ब्रेक को ठीक किया, जिससे धुआं निकल रहा था।” उन्होंने बताया कि घटना के दौरान किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। स्टेशन मास्टर ने बताया, "ब्रेक के ठीक से काम करने की पुष्टि करने के बाद ट्रेन को करीब आधे घंटे की देरी से रवाना किया गया।"  

यह भी पढ़ें:-Zakir Hussain: विश्व विख्यात तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, सैन फ्रांसिस्को में ली आखिरी सांस

ताजा समाचार

मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी को दी नसीहत, संविधान की मूल प्रस्तावना को पढ़ें और मौलिक अधिकारों का अध्ययन करें
अमरोहा : पैदल घर जा रहे किसान को वाहन ने रौंदा, मौत  
उन्नाव में नाले में पड़ा मिला अधेड़ का शव...भांजे की शादी में शामिल होने के लिए आया था, परिजनों में मचा कोहराम
लखीमपुर खीरी: पहले कार पर पथराव और तोड़फोड़, फिर दो युवकों को पीटकर फरार हमलावर
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! महाकुंभ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को दी खुशखबरी, इटावा को मिली छह जोड़ी विशेष ट्रेन
Lucknow murder : सरकारी जमीन पर कब्जेदारी को लेकर सेवानिवृत्त होमगार्ड की पीट-पीटकर हत्या