लखीमपुर खीरी:अश्लील डांस कराने के मामले में वन क्षेत्राधिकारी लुधौरी निलंबित

डांस का वीडियो हुआ था वारयल, हिंदू संगठनों ने किया था विरोध प्रदर्शन

लखीमपुर खीरी:अश्लील डांस कराने के मामले में वन क्षेत्राधिकारी लुधौरी निलंबित

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: जन्माष्टमी के मौके पर वन विभाग कार्यालय में नतृकियों को बुलाकर अश्लील डांस कराने के मामले को वन विभाग ने गंभीरता से लिया है। पीसीसीएफ ने डीएफओ सौरीष सहाय की रिपोर्ट के बाद लुधौरी वन क्षेत्राधिकारी आरिफ जमाल को निलंबित कर दिया है। अभी पूरे प्रकरण की जांच जारी है।


वन क्षेत्राधिकारी लुधौरी आरिफ जमाल ने कृष्ण जन्माष्टमी के दिन रेंज परिसर में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कराया था, जिसमें नृत्यांगनाओं से रातभर अश्लील ठुमके लगवाए गए। उन पर नोट उड़ाए गए। वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था। बफर जोन के उपनिदेशक सौरीष सहाय ने पूरे मामले की पड़ताल कराई और निलंबन व अनुशासनात्मक कार्रवाई अपनी रिपोर्ट फील्ड डायरेक्टर के माध्यम से पीसीसीएफ को भेजी। बुधवार को पीसीसीएफ की तरफ से रेंजर आरिफ जमाल को निलंबित कर दिया गया और इसकी जानकारी उपनिदेशक बफर जोन को भी दी है।