कासगंज : अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त पर संशय, कराया जाएगा डीएनए

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

ढोलना इंस्पेक्टर ने सीएमओ को पत्र लिखकर मांगी अनुमति

कासगंज, अमृत विचार। बीते दिनों ढोलना थाना क्षेत्र में गांव मारुपुर के समीप मिले महिला के शव की शिनाख्त हो गई है, लेकिन शिनाख्त को लेकर अभी संशय है। पुलिस संतुष्ट नहीं है। ऐसे में मृतका के नमूनों से पिता के डीएनए का मिलान कराया जाएगा। ढोलना इंस्पेक्टर ने सीएमओ को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है। जिससे डीएनए सैंपल सुरक्षित किया जा सके।

बीती 19 नवंबर को गांव मारुपुर के समीप एक अज्ञात महिला का शव मिला। जिसकी उम्र लगभग 36 वर्ष थी। पुलिस ने शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। पिछले दिनों शव की शिनाख्त हो चुकी है। उत्तराखंड के जिला ऊधम सिंह नगर के थाना रुद्रपुर की आदर्श कॉलोनी निवासी राजकुमार ने कासगंज पहुंच कर महिला के शव की शिनाख्त अपनी पुत्री बविता के रुप में की, लेकिन शिनाख्त को लेकर अभी संशय बना हुआ है। पुलिस ने यह संशय दूर करने के लिए पिता से डीएनए मिलान के लिए नमूने संकलित करने का आग्रह सीएमओ से किया है। सीएमओ डा.राजीव अग्रवाल ने इस मामले में आग्रिम कार्रवाई कर दी है। 

आखिर उत्तराखंड से कैसे और क्यों आई महिला
उत्तराखंड की महिला आखिर कासगंज में क्यों, और कैसे आई। इस सवाल जबाब पुलिस के पास भी नहीं है। पुलिस यह कह कर बच रही है, कि डीएनए कराया जा रहा है। साथ ही पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर विवेचना की जा रही है। जांच में ही स्थिति स्पष्ट होगी। 

डीएनए का आग्रह सीएमओ से किया है। पिता का सैंपल सुरक्षित कराया जा रहा है। महिला के आने का कारण पता  कर रहे हैं। फिलहाल वीडियो कांफ्रेस में है। बाद में विस्तृत जानकारी देंगे। -गोविंद वल्लभ शर्मा, इंस्पेक्टर, ढोलना।

ढोलना इंस्पेक्टर ने एक अनुरोध पत्र दिया है। उस पर नियमानुसार विचार किया गया है। संबंधितों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वह सैंपल सुरक्षित रखने की प्रक्रिया पूरी करें। -डा. राजीव अग्रवाल, सीएमओ।

ये भी पढ़ें - कासगंज : वाह री व्यवस्था...महिला की मौत से छह दिन पहले ही तैयार हो गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट

संबंधित समाचार