बरेली: रात में लगी प्यास तो अंधेरे में पी लिया कुछ और, महिला की जान पर बन आई...

अंधेरे में पानी समझकर पिया डेटॉल, सीबीगंज क्षेत्र की महिला को अस्पताल में भर्ती

बरेली: रात में लगी प्यास तो अंधेरे में पी लिया कुछ और, महिला की जान पर बन आई...

बरेली, अमृत विचार। अंधेरे में कई बार काम खराब हो जाता है, सावधानी नहीं बर्ती तो अंधेरा जानलेवा तक साबित हो सकता है। ऐसा ही हुआ सीबीगंज की एक महिला के साथ। जिसने अंधेरे में पानी की जगह डिटॉल पी लिया, फिर क्या था महिला की जान पर बन आई तो अस्पताल में भर्ती कराया गया।

थाना सीबीगंज क्षेत्र की एफसीआई के पास सर्वोदय नगर के पास की रहने वाली महिला 25 वर्षीय सोनम पत्नी अंचित सिंह ने रात के अंधेरे में डेटॉल पी लिया हालत खराब होने पर पति ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।पति अंचित सिंह ने बताया रात में सभी लोग सो रहे थे बिजली नहीं थी घर में अंधेरा था सोनम को प्यास लगी सोनम ने पानी की बोतल के धोखे में डिटॉल की बोतल उठा कर पी लिया हालत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है अंचित सिंह का कहना है कि डिटोल पानी बाली बोतल में रख रखी थी कमरे में पानी की बोतल भी पास में ही रखी हुई थी पानी की बोतल के धोखे में  डिटॉल की बोतल को उठाकर पी लिया।

ताजा समाचार

बदायूं: 14 केंद्रों पर हो रही पीसीएस परीक्षा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
LaLiga : बार्सिलोना को हराकर ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचा एटलेटिको मैड्रिड
कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर