बरेली: देहात क्षेत्र में कहर ढा रहा मलेरिया, 1062 हुए मरीज

शहर में सिर्फ पांच मरीज बाकी सभी देहात में

बरेली: देहात क्षेत्र में कहर ढा रहा मलेरिया, 1062 हुए मरीज

बरेली, अमृत विचार। जिले में मलेरिया का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक 1062 मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हुई है, इनमें से 1057 देहात क्षेत्र में ही हैं और सिर्फ पांच ही शहरी क्षेत्र में है। इससे साफ है कि देहात क्षेत्र में मलेरिया की रोकथाम के लिए व्यापक प्रयास नहीं किए गए और लोगों में जागरूकता की भी कमी रही।

जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र सिंह के अनुसार इस वर्ष मलेरिया की जांचे अधिक हो रहीं हैं। अब तक दो लाख से भी अधिक मलेरिया जांचें की जा चुकी हैं। हालांकि पिछले साल की तुलना में मरीजों की संख्या इस बार कम है। पिछले वर्ष 25 अगस्त तक मरीजों की संख्या 1105 थी। इस दौरान शहरी क्षेत्र में सात मरीज सामने आए थे

ताजा समाचार

Kanpur में आज आएंगे डिप्टी सीएम: करेंगे 'वीरबाल दिवस पखवाड़ा' की शुरूआत, गुमटी गुरुद्वारा में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
अयोध्या: 25 साल से बंद पड़ी रेलवे क्रासिंग के खुलने की आस, सांसद ने रेलवे चेयरमैन को सौंपा पत्र 
बदायूं: 14 केंद्रों पर हो रही पीसीएस परीक्षा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
LaLiga : बार्सिलोना को हराकर ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचा एटलेटिको मैड्रिड
कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम