प्रयागराज: भारत की आधी आबादी ओबीसी है, उनके हिसाब से बनाई जाए नीति, बोले राहुल गांधी
सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम
प्रयागराज, अमृत विचार। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को करीब पांच बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। वह सड़क द्वारा भगवतपुर, चकिया, महाराणा प्रताप चौराहा स्थित इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि देश की आधी आबादी ओबीसी है। इसलिए देश की आबादी के हिसाब से ही नीति बननी चाहिये। अगर ऐसा होगा तभी देश का भला होगा।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का शनिवार को 5 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने फूल मलाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। सड़क के हर चौराहे पर उनका स्वागत करने के लिए कार्यकर्ता पूरे जोश मे खड़े रहे। इस दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किये गये थे। कार्यकर्ता पूरे जोश मे जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। इसके बाद वह सड़क मार्ग से भगवतपुर, चकिया, महाराणा प्रताप चौराहा स्थित इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के कन्वेंशन सेंटर में 'संविधान का सम्मान और उसकी रक्षा' कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान राहुल ने कार्यकर्ताओं को सुल्तानपुर के मोची रामचैत की कहानी भी सुनाई। उन्होंने कहा धोबी, मोची और बढ़ई का देश में बड़ा नेटवर्क है। इनके हाथों में जबरदस्त स्किल और ताकत है।
उन्होंने कहा कि आज हिंदुस्तान की यही सच्चाई है यही हकीकत है। जिसकी जितनी आबादी है उसके हिसाब से नीति बनाई जाए। अगर लोगों की आबादी के हिसाब से नीतियां नहीं बनाई जाएगी तो जरूरतमंदों को इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा। नीति बनाने का कोई अर्थ नहीं होगा। कार्यक्रम में राहुल के अलावा इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव, अनिल जय हिंद, इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील केके राय और चार्ली प्रकाश, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शामिल रहे।
कहां कितनी सुरक्षा
राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर स्टेनली रोड, महाराणा प्रताप चौराहा, एएमए कन्वेंशन सेंटर को पूरी तरह से कड़ी सुरक्षा का घेरा बनाया गया था। अंदर जाने वालों और आस पास भटकने वालो की सघन चेकिंग की जा रही थी। कार्यक्रम में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं के लिए अलग रास्ते बनाये गये थे, जबकि मुख्य अतिथि और चुनिंदा नेताओं के लिए अलग द्वार से अंदर जाने की व्यवस्था थी।
राहुल गांधी का यह कार्यक्रम गैर राजनितिक- अजय
वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी का यह कार्यक्रम गैर-राजनीतिक कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के लिए एक दिन पहले ही प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय प्रयागराज पहुंचकर व्यवस्थाएं कर ली गई थी।
ये भी पढ़ें- प्रयागराज : पंचायत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ किसानों ने बुलंद की आवाज