लखीमपुर खीरी : ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में गोला, मऊ की टीमें विजयी

स्वर्गीय अरविंद गिरि आल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा दिन

लखीमपुर खीरी : ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में गोला, मऊ की टीमें विजयी

गोला गोकर्णनाथ/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज स्थित राजेंद्र गिरि स्टेडियम में हो रहे आठ दिवसीय स्वर्गीय अरविंद गिरि ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन एसके स्पोर्टिंग क्लब गोला ने सुरसेत क्लब उत्तराखंड से पेनाल्टी में और मऊ की टीम ने ट्राईब्रेकर में गाजियाबाद से मैच जीत लिया।

टूर्नामेंट में पहला मैच एसके स्पोर्टिंग क्लब गोला और सुरसेत क्लब उत्तराखंड टीमों के बीच खेला गया, जिसमें फुल टाइम में दोनों टीम 2-2  की बराबरी पर रही। पेनाल्टी में एसके स्पोर्टिंग क्लब ने एक गोल दाग कर मैच जीत लिया। दूसरा मैच मऊ और गाजियाबाद की टीमों के मध्य खेला गया, जिसमें दोनों टीम 4-4 से बराबर पर रही। ट्राईब्रेकर में मऊ की टीम ने एक गोल दागकर जीत अपने नाम कर ली। निर्णायक मंडल में वाराणसी के धीरज पटेल, अजय यादव, अतुल कुमार, रमेश फैसल, बरेली के महेशचंद्र, मिर्जापुर के आकिब, लखनऊ के नितई सरदार रहे। कमेंट्री राजेंद्र निषाद और पंकज गुप्ता ने की। संरक्षक विधायक अमन गिरि, कमेटी अध्यक्ष लाल्हापुर प्रधान जनार्दन गिरि, मधुसूदन गिरि, अजय गिरि सपल्लू, केके शुक्ला, रामगुलाम पांडे, सुरेंद्र शर्मा, पंकज गुप्ता, भोली गिरि, कफील अहमद, अकील अहमद, राजन साहनी, राजेश्वर सिंह, शोभित सिंह, कमाल अहमद, अफसर अली, पंकज तिवारी, मनोज गिरि आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।

टूर्नामेंट में आज खेले जाएंगे तीन मैच
कमेटी के सचिव धर्मेंद्र गिरि मोंटी ने बताया कि फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन सात नवंबर शनिवार को तीन मैच यूपी पुलिस और स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ, ब्रदर्स क्लब गोला और सीवान बिहार और तीसरा मैच बालाघाट मध्यप्रदेश और शकुंतला एकेडमी पटना के मध्य खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : अव्यवस्थाओं के साथ संपन हुई खेल प्रतियोगिताएं, चैंपियन बना ब्लॉक पलिया