बाराबंकी: अफसर पर सफाईकर्मी हावी, रिलीव के बाद भी कर रहे बाबूगिरी 

हवा में डीपीआरओ का आदेश, जिम्मेदार अधिकारी भी हारे

बाराबंकी: अफसर पर सफाईकर्मी हावी, रिलीव के बाद भी कर रहे बाबूगिरी 

बाराबंकी, अमृत विचार। लंबे समय से ब्लॉक में बाबूगिरी कर रहे सफाईकर्मियों का तबादला दूसरे ब्लॉक गांवों में करने के बाद भी वह वहीं जमे हुए हैं। जबकि जिला पंचायत राज अधिकारी ने जून के अंतिम सप्ताह में संबंधित दोनों सफाईकर्मियों का तबादला कर आदेश जारी कर दिया था। यहीं नहीं इस संबंध में बीडीओ और सहायक विकास अधिकारी पंचायत को भी उक्त आदेश को अमल में लाने के निर्देश दिए थे। आदेश के लगभग दो माह बाद भी सफाईकर्मी बाबू गिरी करने में लगे हुए हैं। हालांकि जिम्मेदार अधिकारी कह रहे हैं कि सफाईकर्मियों को रिलीव किया जा चुका है। लेकिन इसके बाद भी सफाईकर्मी कार्यालय में बाबूगिरी करते दिखे।

मामला विकास खंड सूरतगंज का है। यहां पर तैनात सफाईकर्मी जगदीश प्रसाद की तैनाती ग्राम पंचायत बरैया और सुनील दीक्षित की तैनाती भी इब्राहिमपुर गांव में हैं। लेकिन जोर जुगाड़ के दम पर दोनों सफाईकर्मी ब्लॉक में कंम्प्यूटर ऑपरेटर के नाम पर लंबे समय से बाबूगिरी कर के साथ साहब की चाकिरी कर रहे हैं। 

बीते 29 जून 2024 को डीपीआरओ नितेश भोंडेले ने एक आदेश पत्र जारी करते हुए सफाईकर्मी जगदीश प्रसाद को जहां बरैया ग्राम पंचायत से फतेहपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिलौली महाराज में तैनाती दी थी। वहीं सुनील दीक्षित को भी फतेहपुर ब्लॉक में तबादला करते हुए मदनपुर गांव में सफाईकर्मी के रुप में तैनाती दी थी लेकिन आलम यह है कि आदेश के करीब दो माह बीतने को हैं पर उक्त दोनों सफाईकर्मियों द्वारा तैनाती वाले ब्लॉक और उसके गांव में जाना जरूरी नहीं समझा गया और डीपीआरओ का आदेश हवा में उड़ा दिया। यहीं नहीं डीपीआरओ के आदेश पर अमल न होने में संबंधित ब्लॉक के एडीओ पंचायत के साथ बीडीओ की भी लापरवाही दिख रही है। 

अब भले ही ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा दोनों सफाईकर्मियों को रिलीव करने की बात कही जा रही हो लेकिन शनिवार को भी यह सफाईकर्मी ब्लॉक के कार्यालय में कम्प्यूटर पर काम करते नजर आए। इस संबंध में डीपीआरओ नितेश भोंडेले ने बताया कि उक्त दोनों सफाईकर्मियों को अगर रिलीव किया गया है तो फिर वह ब्लॉक में कैसे काम कर रहे हैं इस संबंध में जिम्मेदारों से जवाब तलब किया जाएगा। लापरवाही पर कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: राज्य पक्षी का कुनबा नहीं बचा पाया वन विभाग, घटी संख्या