बदायूं: देश स्वतंत्रता दिवस के जश्न में और शराबी नशे में डूबे...पाबंदी के बावजूद खुले ठेके

सूचना मिलने पर बिल्सी आबकारी इंस्पेक्टर ने दुकानों पर की छापामारी

बदायूं: देश स्वतंत्रता दिवस के जश्न में और शराबी नशे में डूबे...पाबंदी के बावजूद खुले ठेके

इस्लामनगर/बदायूं, अमृत विचार। शासन के निर्देश को दरकिनार कर 15 अगस्त को इस्लामनगर ठेके पर धड़ल्ले से शराब बेची गई। ठेका खुलने की सूचना पर बिल्सी आबकारी इंस्पेक्टर ने शराब की दुकानों पर छापामारी की। शराब बेचने वाले इधर-उधर भाग निकले। 

डीएम ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शराब की दुकानें बंद रखने का निर्देश दिए थे लेकिन इस्लामनगर की शराब की दुकानों पर डीएम के आदेश को दरकिनार किया गया। बंदी के बाद भी शराब बेची गई। पूरा दिन लोग शराब लेने के लिए दुकान पर पहुंचे। दुकानों के शटर कभी खुले तो कभी बंद होते रहे। एक गली में मकान के जीने पर रखकर शराब बेची गई। देशी का क्वार्टर 150 रुपये तक में बेच गया। सूचना मिलने पर बिल्सी आबकारी इंस्पेक्टर चमन सिंह ने दुकानों पर छापामारी की। शराब बेचने वाले इधर-उधर भागते नजर आए। दुकानों के बाहर खड़े लोगों को इंस्पेक्टर ने भगा दिया। आबकारी इंस्पेक्टर काफी देर तक दुकान के बाहर खड़े रहे।

ताजा समाचार