रामपुर: कोसी में गणेश प्रतिमा विसर्जित करने गए चार लोग डूबे: एक को बचाया, तीन लापता...तलाश में जुटे गोताखोर
रामपुर/मसवासी, अमृत विचार। रविवार को गणपति प्रतिमा विसर्जन करने आए दो किशोर दो युवक कोसी नदी में डूब गए। स्थानीय तैराकों ने एक किशोर को बचा लिया। दो किशोर और एक युवक तेज बहाव के कारण हाथ नहीं आ सके। सूचना पर सीओ, कोतवाल सहित चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और तीनों की तलाश तेज करा दी गई है। हालांकि अभी तक तीनों का पता नहीं चल सका है।
जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र मौके पर पहुंच गए और किशारों और युवकों के परिजनों से जानकारी दी। शनिवार को उत्तराखंड काशीपुर के कचनाल गाजी गढ्ढा कालोनी वार्ड 40 के लोग गणपति प्रतिमा को विसर्जन करने कोसी नदी पर आए थे। इस दौरान नागेश 22 वर्ष, दक्ष 17 वर्ष व विकास 17 वर्ष व हिमांशु 18 कोसी नदी में नहाने के लिए कूद गए। नदी में तेज बहाव के कारण चारों नदी की धार में बहते चले गए।
जिसको देख प्रतिमा विसर्जन करने वालों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय तैराकों ने हिमांशु को बचा लिया लेकिन, बहाव तेज होने के कारण तीनों को बचाने में कामयाब नहीं हो सके। सूचना पर मिलने पर जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह, पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र, सीओ अतुल पांडेय,कोतवाल संदीप त्यागी,चौकी प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ कोसी नदी पर पहुंच गए।
अधिकारी डूबे हुए किशोर और युवकों की जानकारी लेने में जुट गए। अधिकारियों ने गोताखोरों से तलाश तेज कराई। वहीं घटना की जानकारी पर तहसीलदार आकाश संत, नायब तहसीलदार लोकेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए। सीओ अतुल पांडेय ने बताया कि कोसी नदी में डूबे युवकों को खोजने के लिए गोताखोरों की टीम मुरादाबाद से बुलाई गई है। फिलहाल, स्थानीय गोताखोरों से भी तीनों की तलाश कराई जा रही है।