झांसी में दिखा तेज रफ्तार का कहर: अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार, तीन की मौत

झांसी में दिखा तेज रफ्तार का कहर: अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार, तीन की मौत

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी जनपद के बबीना थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के कारण उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि इस दुर्घटना में मारे गये लोगों में पुलिस भर्ती की परीक्षा देकर लौट रही एक युवती भी शामिल है।

युवती जालौन जनपद के एट निवासी है जो ललितपुर में पुलिस भर्ती की परीक्षा देकर युवती अपने रिश्तेदार और उनके एक मित्र के साथ कार से वापस लौट रहे थे। इनकी कार बबीना थानाक्षेत्र में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने एक आशीष तिवारी (34) को मृत घोषित कर दिया जबकि आशीष के दोस्त विवेक यादव (24) और विवेक की रिश्तेदार ऋतु (26) की इलाज के दौरान मौत हो गयी।

एसएसपी ने बताया कि घटना के बारे में परिजनों को सूचित कर दिया गया है। दुर्घटना की जांच की जा रही है प्रथम दृष्टया कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के कारण पलटी । अगर कुछ और भी वजह भी होगी तो यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।

ये भी पढ़ें- लखनऊ: पुलिस भर्ती के चौथे दिन 1174 केंद्रों पर संपन्न हुई परीक्षा

ताजा समाचार

मुरादाबाद : बहन के लिए केक लेने गए भाई को थार ने रौंदा, मौके पर ही मौत
Kanpur Suicide: भतीजे ने की छेड़छाड़ तो चाची ने दी जान...पति से बताने पर दोनों में शुरू हो गया था विवाद
Bareilly News | बरेली के जुलूस में रातभर मचा रहा भयंकर बवाल। सड़क घेरकर बैठे-फोर्स से संभाला मोर्चा।
Route Diversion In Kanpur: बुढ़वा मंगल कल...आज शाम चार बजे से बदल जाएगा रूट, यहां से हाेकर न गुजरें
यूट्यूब पर धूम मचा रही है खेसारी लाल यादव की फिल्म रंग दे बसंती, निर्माता बोले- यह हमारे लिए गर्व की बात
कर्नाटक में मंगलुरु में दो पूजा स्थलों पर पथराव की घटनाओं के बाद इलाके में तनाव, पुलिस फोर्स तैनात