झांसी में दिखा तेज रफ्तार का कहर: अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार, तीन की मौत

झांसी में दिखा तेज रफ्तार का कहर: अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार, तीन की मौत

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी जनपद के बबीना थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के कारण उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि इस दुर्घटना में मारे गये लोगों में पुलिस भर्ती की परीक्षा देकर लौट रही एक युवती भी शामिल है।

युवती जालौन जनपद के एट निवासी है जो ललितपुर में पुलिस भर्ती की परीक्षा देकर युवती अपने रिश्तेदार और उनके एक मित्र के साथ कार से वापस लौट रहे थे। इनकी कार बबीना थानाक्षेत्र में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने एक आशीष तिवारी (34) को मृत घोषित कर दिया जबकि आशीष के दोस्त विवेक यादव (24) और विवेक की रिश्तेदार ऋतु (26) की इलाज के दौरान मौत हो गयी।

एसएसपी ने बताया कि घटना के बारे में परिजनों को सूचित कर दिया गया है। दुर्घटना की जांच की जा रही है प्रथम दृष्टया कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के कारण पलटी । अगर कुछ और भी वजह भी होगी तो यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।

ये भी पढ़ें- लखनऊ: पुलिस भर्ती के चौथे दिन 1174 केंद्रों पर संपन्न हुई परीक्षा

ताजा समाचार

Kanpur में बेटे ने ही मां को उतारा था मौत के घाट, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, लगाया 12 हजार रुपये का जुर्माना
पीलीभीत: अमित शाह के बयान से नाराज सपाई सड़कों पर निकले, पुलिस ने हिरासत में लिया फिर छोड़ा
रायबरेली आज शर्मिंदा है... राहुल गांधी के खिलाफ शहर में लगे पोस्टर, कांग्रेसियों ने बताया भाजपा की साजिश
बदायूं: अमित शाह के बयान से नाराज सपाईयों को नहीं निकालने दिया जुलूस, कांग्रेस ने किया उपवास
शादी आपसी विश्वास बना रिश्ता है... हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रखा बरकरार, जानें पूरा मामला
Kanpur में गाय की जान बचाई: 2 दिन से नाले में फंसी थी, क्रेन की मदद से 25 फीट ऊपर खींचकर बाहर निकाला गया