मुरादाबाद : कुएं में मिला अधिवक्ता का शव, हत्या का आरोप...मामले की जांच में जुटी पुलिस 

सिर पर मिले चोट के निशान, मामले की जांच के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित

मुरादाबाद : कुएं में मिला अधिवक्ता का शव, हत्या का आरोप...मामले की जांच में जुटी पुलिस 

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र में कुएं से पुलिस ने वरिष्ठ अधिवक्ता का शव बरामद किया है। सिर में चोट के निशान मिले हैं। फोरेंसिक टीम ने मौके से हेलमेट समेत अन्य साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वह रविवार शाम से लापता थे। परिजनों ने अधिवक्ता की हत्या कर शव कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस साक्ष्यों के आधार पर जांच में जुटी है। बेटे की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।

नागफनी थाना क्षेत्र के जिगर कॉलोनी निकट दमदमा कोठी निवासी सुहेल अली ने दी तहरीर बताया है कि रविवार शाम छह बजे उनके पिता अधिवक्ता शौकीन अली (56) स्कूटी से घर से निकले थे। इसके बाद वह वापस नहीं लौटे। परिवार के सदस्यों ने काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। उनका मोबाइल भी बंद जा रहा था। परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बेटे सुहेल ने बताया है कि सोमवार सुबह अचानक उनके पिता के मोबाइल नंबर पर घंटी जाने लगी। एक घंटे बाद मोबाइल फिर से बंद हो गया। इसके बाद परिजनों की मदद से पुलिस ने अधिवक्ता के फोन की लोकेशन ट्रेस की।

परिजनों को साथ लेकर पुलिस चौहानों वाली मिलक के पास लोकेशन पर पहुंच गई। खोजबीन शुरू कर दी। काफी देर तक तलाशने के बाद लाकड़ी फाजलपुर रोड पर गागन वाली मैनाठेर के पास 500 मीटर अंदर जंगल में कुएं में संदिग्ध हालात में उनका शव पड़ा था। अधिवक्ता के सिर पर चोट के निशान मिले हैं, पास में ही हेलमेट पड़ा था। मोबाइल, स्कूटी और एक सोने की अंगूठी गायब थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया है कि मामले की जांच के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
अधिवक्ता के छोटे बेटे शोएब ने बताया है कि रोज की तरह रविवार की शाम को पिता परिजनों के साथ बैठे थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया था। अचानक वह बिना किसी को बताए घर से निकल गए। शोएब ने बताया कि वह कहीं जाने के लिए घर से पैदल जाते थे, लेकिन रविवार को वह स्कूटी से गए थे। बताया कि 9 बजे तक वह वापस घर नहीं लौटे। फिर परिजनों ने फोन करना शुरू कर दिया। इसके बाद मोबाइल बंद हो गया। जिस पर सभी चिंतित होने लगे। सारे रिश्तेदारों और दोस्तों से पता किया, लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिली। सोमवार को पुलिस की मदद से शव बरामद हुआ है। परिवार के सदस्यों ने उनकी हत्या कर शव कुआं में फेंकने का आरोप लगाया है।

करोड़ों की जमीन को लेकर हत्या का शक, जांच में जुटी पुलिस
अधिवक्ता के पुत्र शोएब ने बताया है कि मूलरूप से थाना भगतपुर क्षेत्र के छतरपुर के रहने वाले हैं। उनके पिता परिवार के साथ 25 साल से नागफनी के जिगर कॉलोनी में रह रहे हैं। यहां पर उनका खुद का मकान है। उसने बताया कि पिता शौकीन अली बार एसोसिएशन के सदस्य थे। वह कचहरी में बैठते थे। शौकीन अली दीवानी और रेवेन्यू मामले के अधिवक्ता थे। साथ ही प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते थे। जमीन विवाद के मामले में बेटे शोएब ने तीन लोगों पर हत्या का शक जताया है। बेटे शोएब का कहना है तीन लोगों से करोड़ों रुपये का जमीन का विवाद चल रहा है। उन्होंने पिता की साजिश के तहत हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आज होगी शोकसभा
अधिवक्ता शौकीन अली की संदिग्ध हालत में मौत से अधिवक्ताओं में रोष है। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के महासचिव अभिषेक भटनागर ने बताया है कि मंगलवार को शोकसभा आयोजित की जाएगी। कार्य स्थगित रहेगा। वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक शर्मा ने बताया कि शोक सभा के बाद सारे अधिवक्ता एकजुट होकर सरकार से अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की मांग करेंगे।

पुलिस ने मझोला थाना क्षेत्र के जंगल से अधिवक्ता का शव बरामद किया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए हैं। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गईं हैं। मामले की जांच की जा रही है। घटना में शामिल आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।-कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : जमीन का सौदा तय करके दस लाख रुपये हड़पे, जांच में जुटी पुलिस