Moradabad : नये साल में नए अंदाज में दिखेगा महानगर, पर्यटन के क्षेत्र में होगी पीतलनगरी की पहचान

संविधान पार्क, वार मेमोरियल के अलावा रामपुर, दिल्ली व मुरादाबाद-कांठ-हरिद्वार मार्ग पर भी हुआ सौंदर्यीकरण कार्य

Moradabad : नये साल में नए अंदाज में दिखेगा महानगर, पर्यटन के क्षेत्र में होगी पीतलनगरी की पहचान

कांठ रोड पर तबला वादक की प्रतिमा लगाने के साथ ही डिवाइडर का भी हुआ सौंदर्यीकरण, शाम को रंग बिरंगी लाइटों से रोशन को रही महानगर की सड़कें

मुरादाबाद, अमृत विचार। नये साल में मुरादाबाद महानगर नये रंग व अंदाज में दिखेगा। जहां नये साल में स्मार्ट सिटी की कई परियोजनाएं पूरी हो जाएंगी वहीं पीतलनगरी का सौंदर्यीकरण करने के अलावा कई ऐतिहासिक व गौरवशाली पार्क व वार म्यूजियम से इसकी पहचान पर्यटन के क्षेत्र में भी होगी। महानगर में प्रवेश करने के हर मार्ग के सौंदर्यीकरण से इसे नया अंदाज व नई पहचान मिलेगी।

महानगर में इन दिनों ऐतिहासिक व आध्यात्मिक पहचान और धरोहर को संजोने के लिए कार्य चल रहा है। रामपुर रोड पर जहां आदि विद्रोही पथ को विकसित किया गया है वहीं दिल्ली रोड पर धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व के अलावा खेलों में ऐतिहासिक उपलब्धियों को संजोए होर्डिंग्स लगाए गए हैं। मुरादाबाद-कांठ-हरिद्वार देहरादून मार्ग पर पीलीकोठी से लेकर विवेकानंद हास्पिटल तक मुख्य मार्ग के दोनों तरफ दीवारों पर विभिन्न कलाकृतियों व डिवाइडर को पीतल की नक्काशी युक्त सजावटी सामग्री लगाई जा रही है।

इस मार्ग पर भारतीय संस्कृति की पहचान सूर्य नमस्कार को दर्शित करते हुए 11 मूर्तिया लगाई गई हैं। जिसमें सूर्य नमस्कार के विभिन्न स्टेप्स प्रदर्शित किए गए हैं। वहीं कांठ रोड पर अकबर के किले के पास वाले तिराहे पर तबला वादक की प्रतिमा लगाई गई है। शाम को दिल्ली, रामपुर और कांठ रोड पर रंग बिरंगी लाइटों से जगमगाता महानगर अब नई पहचान स्थापित कर रहा है। नये साल में कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के पूरा होने पर महानगर की पहचान पर्यटन के क्षेत्र में भी बढ़ जाएगी। यहां आने वालों को अब महानगर नये रुप में दिखेगा।


नये साल में महानगर में बिछ जाएगा स्मार्ट रोड का जाल
महानगर को स्मार्ट बनाने के लिए चल रही परियोजनाओं में से 2 अन्य परियोजनाएं दिसंबर के अंत में या जनवरी में पूरी हो जाएगी। इससे महानगर के पॉश क्षेत्र बुध बाजार, इंपीरियल तिराहा, जेएमडी रोड आदि क्षेत्रों में स्मार्ट रोड का नेटवर्क फैल जाएगा। साथ ही पुराने बाजारों का सौंदर्यीकरण का कार्य भी पूरा हो जाएगा। स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 37 परियोजनाओं में से 32 पूरी हो चुकी हैं। पांच लंबित हैं। इसमें से 127 करोड़ रुपये का स्मार्ट रोड नेटवर्क और 69.04 करोड़ रुपये की रेट्रोफिटिंग आफ ओल्ड मार्केट एरिया परियोजना भी अधर में है।

इसका कार्य अतिक्रमण न हटने से अधर में है। तीन महीने पहले नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने नगर निगम व स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बुध बाजार व अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण कर व्यापारियों से खुद अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने अब तक अतिक्रमण नहीं हटाया। यहां तक कि जनप्रतिनिधि भी व्यापारियों के पक्ष में खड़े रहे। अतिक्रमण न हटने से अब तक यह दोनों परियोजनाएं अधर में है। अब नगर निगम प्रशासन स्वयं अतिक्रमण हटवाने के लिए कदम उठाएगा। स्मार्ट सिटी मिशन के महाप्रबंधक तकनीकी अनिल कुमार मित्तल ने बताया कि जल्द ही अतिक्रमण हटाकर दोनों परियोजनाओं को पूरा कराया जाएगा। दिसंबर के अंत या 15 जनवरी तक दोनों परियोजनाओं का कार्य पूरा हो जाएगा।

ये भी पढे़ं : न्यायिक आयोग की जांच में संभल हिंसा मामले में होगा दूध का दूध पानी का पानी, अखिलेश यादव पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने साधा निशाना

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी में दो निरीक्षक बदले, एसआई को मिली तैनाती
महराजगंज, बहराइच ने विकास कार्यों और राजस्व मामलों के निस्तारण में मारी बाजी, सीएम डैशबोर्ड की रिपोर्ट जारी
अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दर पर निर्णय, थोक मुद्रास्फीति के आंकड़ों से तय होगी बाजार की दिशा
Bareilly: नगर निगम पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन, लगा रहे एक धर्म के प्रचार का आरोप
'जब तक न्याय नहीं मिलता, बेटे की अस्थियां विसर्जित नहीं करूंगा', आत्महत्या करने वाले इंजीनियर के पिता ने PM मोदी से की अपील
बरेली बना नैनीताल! जिले में सबसे ज्यादा पड़ी ठंड, लोगों की छूट गई कंपकंपी