मुरादाबाद : जमीन का सौदा तय करके दस लाख रुपये हड़पे, जांच में जुटी पुलिस

डीआईजी के आदेश पर पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद : जमीन का सौदा तय करके दस लाख रुपये हड़पे, जांच में जुटी पुलिस

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी से जमीन का सौदा तय करके 10 लाख रुपये हड़प लिए। इसके बाद भूमि किसी और को बेच दी। पैसे वापस मांगने पर पीड़ित को धमकाने लगा। डीआईजी के आदेश पर पुलिस ने पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना क्षेत्र के हरथला निवासी खेम सिंह ने दी तहरीर में बताया कि थाना क्षेत्र के पीरजादा निवासी शाकिर से नवंबर 2023 में चार बीघा जमीन का 14 लाख रुपये में तय हुआ था। इसी दौरान पीड़ित ने सात माह में बैनामा कराने का एक एग्रीमेंट करा लिया और कई बार में दस लाख रुपये दे दिए। सात माह पूरे होने के बाद पीड़ित ने बैनामा उसके नाम करने के लिए कहा। इस पर शाकिर पूरे पैसों की मांग करने लगा। इस बीच पीड़ित को पता चला कि जिस जमीन का सौदा तय हुआ है वह भूमि शाकिर ने ज्यादा मुनाफे के लिए किसी और को बेच दी। इस पर पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो वह टालमटोल करने लगा।

आरोप है कि 10 जून को समीर, यासीन, नसीम जबरन घर में घुस गए और पीड़ित के परिजनों से मारपीट की, साथ ही धमकी दी कि झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा देंगे। बाद में आसपास के लोगों के आने पर आरोपी भाग गए। पीड़ित की शिकायत पर डीआईजी मुनिराज जी ने शाकिर, समीर, यासीन, नसीम और निशा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है। थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि मामले में पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : हर हर महादेव...मुरादाबाद की सड़कों पर कांवड़ियों का रेला...देखें अद्भुत तस्वीरें