मुरादाबाद : मुस्लिम युवक ने की महिला की गला घोंटकर हत्या, कमरे में फर्श पर मिला शव...शादी समारोह में गया था पति

मुरादाबाद : मुस्लिम युवक ने की महिला की गला घोंटकर हत्या, कमरे में फर्श पर मिला शव...शादी समारोह में गया था पति

मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र के बलदेवपुरी में मुस्लिम युवक ने महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी। उसका शव उसी के घर की ऊपरी मंजिल पर फर्श पर पड़ा मिला है। जानकारी के अनुसार महिला का दूसरे समुदाय के युवक के साथ एक साल से प्रेम संबंध था। बुधवार को महिला का पति एक रिश्तेदारी में शादी समारोह में गया था। महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मचा। घटना की सूचना मिलते थाना प्रभारी टीम फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कमरे से साक्ष जुटाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी। महिला मौत के बाद बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बुधवार रात भंवरी देवी के पूर्व परिचित असलम अंसारी नाम का युवक उसके घर आ गया और वह भंवरी देवी के साथ कमरे में चला गया। भंवरी देवी की बेटी ने बताया कि उनकी मां ने उसे और उसकी दोनों बहनों को नीचे वाले कमरे में बंद कर दिया था। उसने रात में अपनी मां और असलम के बीच हो रही बहस भी सुनाई दी। फिर वह सो गईं। जब सुबह उसकी बहन मोनी मां के कमरे में गई तो मां का शव ज़मीन पर पड़ा हुआ देखा, जिसको देखकर वह सकते में आ गई और रोने लगी। शोर सुनने के बाद आस पड़ोस के लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी। वहीं बुधवार को भवरी देवी का पति राम किशोर एक रिश्तेदारी में शादी समारोह में गया था। राम किशोर को भी फोन के द्वारा पत्नी की हत्या की सूचना दी। वह भी मौके पर पहुंच गया।

भंवरी देवी की बेटी ने बताया कि उसकी मां का एक साल से असलम नाम के व्यक्ति से परिचय था और असलम अक्सर घर आता रहता था। कल जब उसके पिता चले गए तो वह रात घर आया था उसके बाद मां उन्हें कमरे में बंद करके अपने कमरे में चली गई थी और असलम से उसकी किसी बात पर बहस हुई थी, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि असलम उनकी मां की हत्या कर देगा। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और असलम की तलाश शुरू कर दी है। मुस्लिम युवक असलम द्वारा हिंदू महिला भंवरी देवी की हत्या करने के बाद इलाके के लोग काफी गुस्से में हैं और वह पुलिस से आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर हत्यारोपी असलम भंवरी देवी के पास क्यों आया था? भंवरी देवी ने अपनी तीनों बेटियों को मकान के निचले तल पर बने कमरे में बंद कर दिया था। इस मामले में पुलिस का कहना है कि असलम को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जांच की जा रही है। असलम की गिरफ़्तारी के बाद पूरी बात सामने आएगी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : एक थैला-एक थाली अभियान से स्वच्छ रहेगा महाकुंभ मेला परिसर

ताजा समाचार

अच्छी खबरः कोटाबाग से जंगल सफारी शुरू पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
बदायूं : कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़छाड़, परिजनों ने शोहदे की लगाई धुनाई
Kannauj में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला: स्कूल प्रबंधक व शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, तीनों आरोपी हिरासत में
IND vs AUS : विराट कोहली ने टीम को किया संबोधित, रोहित शर्मा ने नई और पुरानी गेंद से किया अभ्यास 
Kannauj: पहली बार 'दिशा' की बैठक में शामिल होंगे अखिलेश यादव, निजी सचिव ने भेजा सांसद से सहमति मिलने का पत्र
प्रधानमंत्री मोदी आगमन से पूर्व सीएम योगी ने महाकुम्भ की तैयारियां परखीं, लेटे हनुमान जी का किया दर्शन