Kanpur: सोलर प्लांट से चलेगा प्रदेश का सबसे बड़ा ट्रामा सेंटर; मरीजों को बिजली संकट से मिलेगी राहत, बेची भी जा सकेगी बिजली

Kanpur: सोलर प्लांट से चलेगा प्रदेश का सबसे बड़ा ट्रामा सेंटर; मरीजों को बिजली संकट से मिलेगी राहत, बेची भी जा सकेगी बिजली

कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा ट्रामा सेंटर हैलट अस्पताल परिसर में जीटी रोड साइड बनेगा। ट्रामा सेंटर का संचालन सोलर प्लांट से किया जाएगा, जिससे यहां पर मरीजों को बिजली संकट से नहीं जूझना पड़ेगा। बिजली अधिक बनने पर ट्रामा सेंटर प्रशासन उसे बेच भी सकेगा, जिसका सीधा मुनाफा ट्रामा सेंटर को पहुंचेगा। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल में कानपुर विद्युत आपूर्ति कंपनी (केस्को) द्वारा बिजली सप्लाई की जाती है। 

अक्सर फॉल्ट होने पर या शटडाउन लेकर कार्य करने पर घंटों तक बिजली नहीं रहती। इससे मरीजों और तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए जीएसवीएसएस पीजीआई के बगल में बनने वाले ट्रामा सेंटर में सोलर प्लांट लगाने का फैसला लिया गया है। ट्रामा सेंटर के निर्माण के लिए करीब एक हजार वर्ग मीटर की जमीन जीएसवीएस मेडिकल कॉलेज द्वारा चिन्हित कर ली गई है। 

जीएसवीएसएस पीजीआई के नोडल डॉ.मनीष सिंह ने बताया कि ट्रामा सेंटर का संचालन सोलर प्लांट से किया जाएगा। हैवी सोलर प्लांट से सभी उपकरणों का संचालन होगा। जरूरत से अधिक बिजली स्टोर होने पर उसे बेचा भी जा सकेगा। बेची गई बिजली से मिलने वाले रुपये को ट्रामा सेंटर के आवश्यक कार्यों में लगाया जाएगा। 

50 बेड का बनेगा आपदा वार्ड 

कानपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, फतेहपुर, हमीरपुर, इटावा, औरैया, बांदा या उन्नाव आदि जिलों में अगर कोई बड़ा हादसा होता है या फिर कोई आपदा आती है तो उससे निपटने की भी तैयारी ट्रामा सेंटर में की जाएगी। नोडल डॉ.मनीष सिंह ने बताया कि ट्रामा सेंटर में 50 बेड का अलग से आपदा वार्ड बनाया जाएगा जो हमेशा बंद रहेगा और सिर्फ आपदा ग्रस्त या किसी बड़े हादसे में घायल मरीजों के लिए ही खोला जाएगा।

यह भी पढ़ें- Farrukhabad: बस ने दो कांवडियों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर, अस्पताल में भर्ती, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा

 

 

ताजा समाचार

Video: बहराइच में भेड़िये के बाद अब लखनऊ में तेंदुए की दहशत, वन विभाग ने सर्तक रहने की अपील की जा
Kannauj: जगंली जानवर का आतंक: घर के बाहर सोते समय किया हमला, किशोरी समेत दो घायल, मेडिकल कॉलेज में भर्ती
नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के घरों की हुई कुर्की
सरकार बाढ़ पीड़ितों कर रही हर संभव मदद : राज्यमंत्री ने 700 बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
Kannauj: किशोरी से दुष्कर्म मामला: पूरी हुई विवेचना, पुलिस कल दाखिल करेगी चार्जशीट, 400 से अधिक पन्नों का है आरोप पत्र
Kannauj: कागजों में मृत वृद्धा पहुंची पेंशन लेने, सीडीओ को बताई समस्या, सचिव व पंचायत सहायक कठघरे में