Kanpur: नियुक्तियों में गड़बड़ी का मामला: 13 एडेड कॉलेजों से मांगे गए अभिलेख, डीआईओएस ने कहा ये...
कानपुर, अमृत विचार। प्रदेश के एडेड इंटर कॉलेजों में 1981-2020 के मध्य हुई शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी की नियुक्तियों में गड़बड़ी की शिकायत पर विजिलेंस जांच कर रही है।
जांच पर डीआईओएस ने जिले के 113 एडेड इंटर कॉलेजों के प्रबंधक व प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर अभिलेख उपलब्ध कराए जाने का आदेश दिया है। पत्र जारी होने के बाद गुरुवार को स्कूलों में पुरानी फाइलें खंगाली जाती रहीं।
माध्यमिक शिक्षा विभाग में हुई 40 हजार से अधिक शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की भर्ती में हुई अनियमितता व गड़बड़ी की विजिलेंस की ओर से जांच की जा रही है।
इसी जांच के तहत मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक और डीआइओएस से 10 जुलाई 1981 से वर्ष 2020 के बीच माध्यमिक शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन विद्यालयों में नियुक्त हुए शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की नियुक्ति संबंधी मूल पत्रावली मांगे हैं।
डीआईओएस अरुण कुमार ने बताया कि अध्यापक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी की मूल पत्रावली प्रधानाचार्य की ओर से उपलब्ध नहीं करायी जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।