Unnao: ग्राम विकास अधिकारी 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, मची सनसनी, विकास कार्यों के नाम पर मांगी थी रिश्वत

Unnao: ग्राम विकास अधिकारी 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, मची सनसनी, विकास कार्यों के नाम पर मांगी थी रिश्वत

उन्नाव, अमृत विचार। एक ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा विकास कार्यों का भुगतान करने के नाम पर रिश्वत मांगी गयी। पीड़ित ने इसकी जानकारी एंटी करप्शन टीम को दी। सूचना पर 12 सदस्यीय टीम ने उन्नाव पहुंचकर वीडिओ को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर टीम सोहरामऊ थाने ले गयी। जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

बता दें पुरवा विकासखंड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी शिव बरन सिंह अपने ही कार्यक्षेत्र में ग्राम चमियानी प्रधान के प्रतिनिधि सुरेंद्र पटेल से विकास कार्य के भुगतान करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थे। प्रतिनिधि के द्वारा कई बार पैसों के लेनदेन को लेकर बातचीत हुयी लेकिन ग्राम विकास अधिकारी नहीं माने और उन्होंने पचास हजार रुपये की डिमांड रखी। 

परेशान होकर सुरेंद्र पटेल ने इसकी जानकारी भ्रष्टाचार निवारण संगठन शाखा को दी। सूचना पर लखनऊ यूनिट की 12 सदस्यीय टीम पुरवा पहुंची। जहां शुक्रवार शाम 5 बजे एचडीएफसी बैंक के पास देने के दौरान टीम ने ग्राम विकास अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तार करने के बाद टीम सीधे उन्नाव के सोहरामऊ थाना लेकर पहुंची। जहां मुकदमा दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम विकास अधिकारी शिवराम सिंह ने कुछ माह पहले प्रतिनिधि सुरेंद्र पटेल पर एक मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद से दोनों में विवाद चल रहा था।

यह भी पढ़ें- Auraiya: सात वर्षीय बच्ची के साथ छेड़खानी के दोषी को सात वर्ष की कैद, कोर्ट ने लगाया 50 हजार रुपये का जुर्माना

 

ताजा समाचार

हाईकोर्ट ने स्कूली इमारतों का निरीक्षण न करने पर जताई हैरानी, जानें क्या कहा...
उन्नाव में आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीसीएस-प्री की परीक्षा: CCTV से रखी गई नजर, पुलिस व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे अलर्ट
हादसे में युवक की मौत, बचने के लिए खेत में दफना दिया शव: कानपुर के चकेरी में परिजनों ने किया हंगामा
Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काटने से पहले प्रेमिका ने किया था यह काम, जानिये पूरा मामला
संघ प्रमुख के बयान पर भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, कहा- सत्ता मिल गई तो दे रहें मंदिर न ढूंढ़ने की नसीहत