मुरादाबाद: हाईवे पर कार से टकराई बाइक, दोनों वाहन जलकर राख

मुरादाबाद: हाईवे पर कार से टकराई बाइक, दोनों वाहन जलकर राख

पाकबड़ा (मुरादाबाद), अमृत विचार। हाईवे पर एक बाइक अचानक कार से जा टकराई। जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक दोनों वाहन धू धू कर जलने लगे। दोनों वाहनों के लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

बुधवार की सुबह बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद निवासी नवीन सिंघल पुत्र किशन अपनी पत्नी स्वाति एवं बेटे के साथ कार से नैनीताल जा रहे थे। वह अपने बेटे को स्कूल में छोड़ने के लिए जा रहे थे। कार ड्राइवर राजवीर चला रहा था। तभी हाईवे पर जीरो प्वाइंट के पास उमरी सब्जीपुर निवासी मुकेश पुत्र डालचंद बाइक से आ रहा था। वन वे होने की वजह से एक ही लेन से गुजर रहे थे। सामने कार को देखकर मुकेश ने अचानक बाइक में ब्रेक लगा दिए।

जिससे बाइक फिसलकर कार के नीचे जा घुसी। इस बीच बाइक से निकली चिंगारी से कार में आग लग गई। जैसे ही दोनों वाहनों के लोग कुछ समझ पाते तब तक चिंगारी ने बड़ा रूप ले लिया। आनन-फानन में वाहन सवारों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं दोनों वाहन हाईवे पर धू धू कर जलने लगे। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक दोनों वाहन जलकर राख हो चुके थे।

ये भी पढ़ें- भाजपा में शामिल हो सकती हैं राज्यसभा से इस्तीफा देने वाली बीजद नेता ममता मोहंता

ताजा समाचार

Gonda News : बाईपास कनेक्शन से बिजली जला रहे 10 उपभोक्ताओं पर चोरी की एफआईआर
Kannauj में दो नए बीडीओ को मिला चार्ज: डीएम के निर्देश पर तीन ब्लॉक क्षेत्रों में किया गया फेरबदल, उमर्दा से हटे राजकुमार लोधी
Kannauj में किशोर की रोटावेटर से कटकर मौत: खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा, चालक ट्रैक्टर समेत फरार
44 दिन 13 शिकार 50 गांव में दहशत बरकरार : शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद स्कूलों में दिखा बाघ का डर
Kannauj में दुकानदार व पुत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: आरोपियों ने दुकान में रखी नकदी भी लूटी, इस बात पर हुआ विवाद...
लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो घायल