लखनऊ: न्यू ईयर पार्टी के लिए नहीं मिले 4 हजार रुपए, तो 8वीं के छात्र ने फंदा लगाकर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ में 8वीं के एक छात्र ने फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक बच्चे ने यह खौफनाक कदम न्यू ईयर पार्टी के लिए घर से रुपये न मिलने के कारण उठाया है।

राजधानी के मानक नगर स्थित आरडीएसओ सेक्शन में तैनात इंजीनियर उमेश कुमार का बेटा पुनीत कक्षा 8 का छात्र था। उमेश ने बताया कि जब वह कार्यालय चले गये, उसके बाद पुनीत को कुछ कपड़े खरीदने थे और न्यू ईयर पार्टी मनानी थी। जिसके लिए उसने अपनी मां रेनू से 4 हजार रुपये की मांग की। उन्होंने बताया कि रेनू बेटे को 15 सौ रुपये दे रही थी, लेकिन पुनीत नाराज हो गया और कमरे में चला गया। 

उन्होंने बताया की कुछ देर बाद रेनू बेटे को देखने गई, तो उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था,आवाज देने और दरवाजा पीटने पर भी जब पुनीत ने जवाब नहीं दिया तो थकहार कर रेनू न दरवाजा तोड़ दिया। बेटे को फंदे से लटकता देख मां के होश उड़ गये और वह जोर-जोर से रोने लगी।

हालांकि इसी बीच  स्थानीय लोग भी घर पर पहुंच गये और पुनीत को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें:-1 जनवरी का इतिहास: आज ही के दिन 213 यात्रियों के साथ समुद्र में समा गया था एयर इंडिया का विमान

संबंधित समाचार