बाराबंकी: कागजों तक ही सीमत रह गया वेंडिंग जोन, ठेलों और फेरी की दुकानों से लग रहा जाम
फतेहपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। कस्बे में विभिन्न मार्गों पर लगने वाले ठेलों के लिए वेंडिंग जोन व वेंडिंग जोन जोन बनाये गये थे। यह कार्य केवल कागजों पर ही सीमित होकर रह गया। जिसके कारण मार्गों के किनारे ठेलों के लगने से जाम की स्थिति बनी रहती है। कस्बे में ठेला व फेरी की दुकान लगाने वाले लोगों की भरमार हो चुकी थी।
बेतरतीब लगाए गये इन अस्थाई ठेलों व फेरी की दुकानों के कारण आये दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। जिसके कारण नगर पंचायत के पूर्व में तैनात रहे अधिशाषी अधिकारी आदित्य प्रकाश ने स्थानों को चिन्हित कर वेडिंग जोन बनाने का प्रारूप तैयार किया था। जिसमें सट्टी बाजार से लेकर पुलिस चौकी तक को नॉन वेडिंग जोन के दायरे में रखा गया था।
इस एरिया में किसी भी ठेले या फेरी वाले अपनी दुकान को लगा नहीं सकते थे। इन दुकानों को लगाने के लिए पुलिस चौकी के आगे मखदूम शेख की मजार के निकट व मोहल्ला नालापार उत्तरी माता माली बाग के पास वेंडिग जोन बनाये गये थे। जहां पर इन ठेले व फेरी वालों की दुकानों के लगाये जाने की मुनादी भी करायी गयी थी।
लेकिन मौजूदा समय में वेंडिंग जोन कागजों में ही सिमट कर रह गया है। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी राजेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि वेंडिग जोन को सुव्यवस्थित बनाने के लिए बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा गया है। आजाद इण्टर कॉलेज के निकट स्थित भूमि पर वेंडिग जोन बेहतर तरीके से बनाया जायेगा। जिसमें लोगों के बैठने की भी व्यवस्था रहेगी।
ये भी पढ़ें- दिल्ली को PM मोदी की सौगात, 12200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन