बरेली: दहेज में 50 हजार न मिलने पर 'महिला को कुत्ते से कटवाया'...छोटी बहन से दुष्कर्म की कोशिश
बरेली, अमृत विचार। दहेज में 50 हजार रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने महिला को कुत्ते से कटवाया। आरोप है कि पति के एक रिश्तेदार ने महिला की छोटी बहन से दुष्कर्म की कोशिश की। थाना सुभाषनगर पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सुभाषनगर क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मढ़ीनाथ निवासी एक व्यक्ति के साथ उसकी शादी 10 साल पहले हुई थी। उसके दो बेटे और एक बेटी है। पति शराबी है और नशे में उसके साथ मारपीट करता है। वहीं ससुराल के अन्य पति का साथ देते हैं और 50 हजार रुपये की मांग करते हैं। जब वह विरोध करती हैं तो सभी मारपीट करते हैं और पति की दूसरी शादी करने की धमकी देते हैं।
आरोप है कि जब उसने विरोध किया तो उसे कुत्ते से कटवाकर पिटाई की। आरोप है कि पति के रिश्तेदार ने उनकी छोटी बहन के साथ दुष्कर्म की कोशिश की।
ये भी पढ़ें- बरेली: मौलाना तौकीर रजा बोले- देश में मुसलमानों पर ज्यादती...लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री बढ़िया