Bareilly: जिले में PWD बनाएगा सड़कें और पुल, 1680 करोड़ होंगे खर्च
जनप्रतिनिधियों से मिले 1057 प्रस्तावों पर शासन को भेजा एस्टीमेट
बरेली, अमृत विचार: पीडब्ल्यूडी ने जिले में 1680 करोड़ की लागत से सड़कों और पुल-पुलियों का निर्माण कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इन निर्माण कार्यों के 1057 प्रस्ताव जिले के जनप्रतिनिधियों की ओर से दिए गए थे। अब इन प्रस्तावों पर बजट मंजूर होने का इंतजार किया जा रहा है।
शासन को भेजे गए प्रस्तावों में पुल-पुलिया और जर्जर सड़कों के नवीनीकरण, विशेष मरम्मत के प्रस्ताव शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि शासन से प्रस्तावों की मंजूरी के साथ जैसे-जैसे बजट अवमुक्त किया जाएगा, उसी के अनुसार टेंडर प्रक्रिया के बाद काम कराया जाएगा। इनमें विधायकों, विधान परिषद सदस्यों और सांसदों के प्रस्तावों के मुताबिक जिले की 191 किमी लंबी 19 सड़कों के चौड़ीकरण पर सर्वाधिक 472 करोड़ रुपये खर्च होने हैं।
इसके अलावा जिले की सीमा पर पड़ने पर 16 किमी लंबे मार्ग बनाने के लिए 42 करोड़ रुपये के प्रस्ताव हैं। चार करोड़ रुपये धर्मस्थलों के मार्गों के चौड़ीकरण पर खर्च होंगे जो चार किमी लंबे हैं। इसके अलावा ढाई करोड़ औद्योगिक पार्क में सड़क निर्माण के लिए प्रस्तावित हैं। नाबार्ड के भी 105 प्रस्ताव हैं जिनमें 113 किमी सड़क के लिए 65 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है।
इसके अलावा जिले की 357 सड़कों के 538 किमी हिस्से के नवनिर्माण पर 411.60 करोड़, 43 लघु सेतु और उनके अप्रोच मार्गों के निर्माण पर 110.29 करोड़ का व्यय प्रस्तावित है। राज्य सड़क निधि से पुनर्निर्माण के लिए 11 सड़कों को चुना गया है। इनके 16.34 किमी हिस्से के पुनर्निर्माण पर 13.32 करोड़ खर्च होंगे। जिले में नौ बड़े पुल प्रस्तावित हैं जिन पर 231.43 करोड़ खर्च होने का अनुमान है।
पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर अजय कुमार ने बताया कि शासन को भेजे गए प्रस्तावों में बड़ा बाईपास से सेटेलाइट बस स्टैंड, बरेली-बीसलपुर मार्ग, रिछा-जहानाबाद मार्ग के छूटे भाग का चौड़ीकीरण्, फरीदपुर के गौसगंज-सरास धारमपुर से होती हुए फतेहगंज-दातागंज मार्ग समेत कई मार्ग शामिल हैं। होली से पहले कई प्रस्तावों को स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: सुहाना होगा सफर...मंडल की पांच सड़कें होंगी चौड़ी, 49.27 करोड़ के बजट को मंजूरी