कासगंज: फ्री में खाई चाऊमीन फिर ठेले वाले को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो हुआ वयारल

नदरई गेट पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई घटना

कासगंज: फ्री में खाई चाऊमीन फिर ठेले वाले को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो हुआ वयारल

कासगंज, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र में भाईगिरी करने वालों की कमी नहीं है। पुलिस से बेखौफ अराजकतत्व आए दिन किसी न किसी से मारपीट करते रहते हैं। इसी क्रम में 13 जनवरी को हथठेला लगाने वाले के साथ हुई मारपीट की वीडियों सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। अब यह वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल है। पीडित हथठेला संचालक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर भी दी, लेकिन पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे साफ जाहिर होता है कि सदर कोतवाली पुलिस भी भाईगीरों से बचती नजर आ रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मारपीट का वीडियों  सदर कोतवाली क्षेत्र के नदरई गेट पुलिस चौकी से मात्र चंद कदम की दूरी का है। यह मारपीट की घटना 13 जनवरी की रात्रि लगभग नौ बजे की बताई जा रही है। शहर के गंगेश्वर कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र कश्यप नदरई गेट पर ही चाऊमीन का हथठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। आरोप है कि उसके ठेले पर अराजक तत्व किस्म के लोग आए दिन फ्री में चाऊमीन खाते हैं। ग्राहकों से भी बदसलूकी करते हैं। 13 जनवरी को इन लोगों ने ठेले पर आकर चाऊमीन खाई, लेकिन उसे पैसे नहीं दिए। जब पैसे मांगे गए, तो युवाओं ने भाईगिरी दिखाते हुए उसके साथ जमकर लात घुसों से मारपीट कर दी। यह मारपीट करने का वीडियो पास में लगी दुकान की सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। यह मारपीट का वीडियो अब कासगंज जिले में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
 
पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को दी थी तहरीर
पीड़ित ने मारपीट करने वाले युवाओं के खिलाफ कोतवाली कासगंज पुलिस को 14 जनवरी को तहरीर दी थी, लेकिन भाई गिरी दिखाने वाले युवको की वीडियो पुलिस के पास भी पहुंच गई, लेकिन इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। पीडित हथठेला संचालक को अराजक तत्वों से भय बना हुआ है। वह दहशत होते हुए हथठेला लगा रहा है।
 
कहां था पुलिस चौकी का स्टाफ
बड़ा सवाल ये है कि पुलिस चौकी से कुछ कदमों की दूरी पर अराजक तत्व किस्म के लोग मारपीट और हुड़दंग करते रहे, लेकिन नदरई चौकी पुलिस को इसकी भनक तक नही लगी, ये पुलिस की लापरवाही को साफ दर्शाता है, क्योंकि नदरई गेट क्षेत्र में चौकी की पुलिस रात्रि गश्त नहीं करती है। जिसके चलते अराजक तत्व किस्म के लोग ऐसे ही हुड़दंग करते हैं।

इंस्पेक्टर सदर कोतवाली लोकेश भाटी ने बतया कि सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। पीड़ित को बुला लिया गया है। उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - कासगंज: ऑटो लिफ्टर गैंग ने जंगल में बनाया था गोदाम...12 बाइक समेत एक ई रिक्शा बरामद

ताजा समाचार