Bareilly: चेहरे पर 24 वार और काट डाला गला, वकील के शव को देखकर अपने ही नहीं पहचान पाए

Bareilly: चेहरे पर 24 वार और काट डाला गला, वकील के शव को देखकर अपने ही नहीं पहचान पाए

बरेली, अमृत विचार : वकील लक्ष्मीकांत दिनकर की बेहद क्रूरता के साथ हत्या की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हुआ कि उन पर हमला करने वालों ने उनका गला तो काटा ही, चेहरे पर भी धारदार हथियार से 24 वार किए। इससे चेहरा इतना बिगड़ गया कि लक्ष्मीकांत के परिवार के लोग ही उन्हें कुछ देर पहचान नहीं सके।

पुलिस ने शनिवार को लक्ष्मीकांत के शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। देर रात अपनी मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार भी करा दिया। जिस तरह बेरहमी के साथ लक्ष्मीकांत की हत्या की गई, उसे देखते हुए पुलिस अवैध संबंधों के साथ जमीन विवाद और रंजिश जैसे पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक लक्ष्मीकांत की दो साल पहले ही शादी हुई थी। उनका एक आठ महीने का बेटा है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि लक्ष्मीकांत कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा चुके थे। इस वजह से कुछ लोगों से उनकी तनातनी चल रही थी। लक्ष्मीकांत और आरोपी आपस में रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं।

बटलर प्लाजा से लैपटॉप ठीक कराकर घर लौट रहे वकील की गला काटकर हत्या की गई है। रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है- मुकेश चंद मिश्रा, एसपी उत्तरी।

गिरफ्तार आरोपी ने रंजिश कुबूल की हत्या नहीं
लक्ष्मीकांत की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी अर्जुन ने पुलिस को बताया कि लक्ष्मीकांत उसकी जमीन में आगे बढ़कर अपना मकान बनवा रहे थे। उन लोगों ने उन्हें कई बार समझाया था लेकिन वह अपनी आदत के मुताबिक बाज नहीं आ रहे थे। हालांकि अर्जुन ने लक्ष्मीकांत की हत्या करने की बात कुबूल नहीं की।

यह भी पढ़ें- Bareilly: हवालात में बंदियों के दो गुट भिड़े, धारदार हथियार से हमला...गैंगवार में शामिल थे ये अपराधी

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा