मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में तीन वर्षीय बच्ची बोरवेल में गिरी, बचाव अभियान जारी
सिंगरौली (मध्य प्रदेश)। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के एक गांव के पास सोमवार शाम तीन वर्षीय बच्ची गलती से खुले बोरवेल में गिर गई और उसे बचाने के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बरगवां थाने के निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा ने घटनास्थल से फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित गांव के पास पिंटू साहू की बेटी शौम्या शाम करीब पांच बजे खेत में खेलते समय बोरवेल में गिर गई।
उन्होंने कहा कि बोरवेल 250 फुट से अधिक गहरा बताया जा रहा है। मिश्रा ने बताया कि बचावकर्मियों ने बच्ची को बाहर निकालने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं, जहां स्थानीय निवासी भी एकत्र हैं।
ये भी पढ़ें- सरकार ने की दिल्ली-NCR में 60 रुपये किलो के भाव पर सब्सिडी वाले टमाटर की बिक्री शुरू