मुरादाबाद : दो सगी बहनों का अपहरण, हिमाचल के युवकों पर रिपोर्ट

एक माह पूर्व बेटियों के साथ हिमाचल से लौटकर आई थी पत्नी

मुरादाबाद : दो सगी बहनों का अपहरण, हिमाचल के युवकों पर रिपोर्ट

अमृत विचार, मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में दो सगी बहनों का अपहरण हो गया। दोनों डॉक्टर से दवा लेने के लिए घर से निकली थीं। इसके बाद वह लौट कर नहीं आई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

रामपुर जिले के सैफनी थाना क्षेत्र के निवासी पिता ने मझोला थाने में दी तहरीर में बताया कि उनकी पत्नी कुछ समय पहले हिमाचल प्रदेश के बद्दी में दवा की फैक्ट्री में नौकरी करने गई थी। साथ में दोनों बेटियां भी गई थीं। हिमाचल प्रदेश के सोनल जिले के वद्धी थाना क्षेत्र के निवासी सचिन और अनुराग दोनों बहनों पर गंदी नजर रखते थे। पत्नी ने इस बात की जानकारी पति को दी। पति ने पत्नी और दोनों बेटियों को वापस बुला लिया।

फिर दोनों को मझोला इलाके में रह रही बड़ी बेटी के पास भेज दिया। 11 जुलाई को दोनों बहनें डॉक्टर से दवा लेने के लिए घर से निकली थी। इसके बाद वापस लौटकर नहीं आईं। आरोप है कि सचिन और अनुराग ने पीछा करते हुए दोनों बेटियों का अपहरण कर लिया है। आज तक दोनों का कोई सुराग नहीं लगा है। पीड़ित पिता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक केके वर्मा ने बताया है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्दी ही आरोपियों का पता लगाकर गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज: नैनी सेंट्रल जेल से सजायाफ्ता बंदी फरार, 4 सस्पेंड

ताजा समाचार

कासगंज : जिला कारागार में अल्फाबेट के अनुसार मिलेंगे बंदियों को बैरक
Kanpur: अब IPL की तर्ज पर होगा KPL, टूर्नामेंट के लिए रखा गया इतने करोड़ का बजट...रणजी फार्मेट में होगी KDMA लीग
MPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन: पवार ने मुख्यमंत्री शिंदे को लिखा पत्र, बैठक बुलाने का आग्रह किया
Kanpur: नगर निगम में भ्रष्टाचार में दबीं फाइलें, लोग वर्षों से काट रहे चक्कर, मृतकों के भी इतने मामले शामिल...
मोदी सरकार-3 के 100 दिन पूरे, कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- पीएम के पास देश की समस्याओं से निपटने के लिए कोई विजन नहीं
'आतंकवाद को इतना नीचे दफन करेंगे कि यह कभी बाहर न आ सके', किश्तवाड़ में बोले अमित शाह