ड्रामा सीरीज शोगुन के नाम रही एमी अवार्ड्स की शाम, 18 पुरस्कारों को जीत कर बनाया अपना दबदबा 

ड्रामा सीरीज शोगुन के नाम रही एमी अवार्ड्स की शाम, 18 पुरस्कारों को जीत कर बनाया अपना दबदबा 

Anna Sawai

लॉस एंजिल्स। मनोरंजन जगत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार में शुमार एमी अवार्ड्स के 76वें संस्करण में ड्रामा सीरीज शोगुन ने 18 अवार्ड्स जीत कर बाज़ी अपने नाम कर ली। 76वें प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स का आयोजन लॉस एंजिल्स के पीकॉक थिएटर में किया गया। एमी अवार्डस में इस साल सर्वश्रेष्ठ लीड एक्टर के अवार्ड से हिरोयुकी सानदा को नवाजा गया, जबकि सर्वश्रेष्ठ लीड एक्ट्रेस का अवार्ड अन्ना सवाई को मिला। हिरोयुकी सानदा को सर्वश्रेष्ठ लीड एक्टर इन ड्रामा सीरीज का अवार्ड फिल्म शोगुन के लिए मिला, जबकि अन्ना सवाई को भी सर्वश्रेष्ठ लीड एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज का अवार्ड ड्रामा सीरीज शोगुन के लिए मिला। लिमिटेड या एन्थोलॉजी सीरीज में सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड जेसिका गुनिंग, बेबी रेनडियर को मिला। 

बेस्ट लिमिटेड या एन्थोलॉजी सीरीज ,बेबी रेनडियर, लीड एक्ट्रेस इन लिमिटेड या एन्थोलॉजी सीरीज जोडी फोस्टर–ट्रू डिटेक्टिव: नाइट कंट्री,लीड एक्टर इन लिमिटेड या एन्थोलॉजी सीरीज रिचर्ड गैड, बेबी रेनडियर,डायरेक्टिंग फॉर ड्रामा सीरीज, फ्रेडरिक ईओ टोये ,शोगुन ,डायरेक्टिंग फॉर कॉमेडी ड्रामा सीरीज ,क्रिस्टोफर स्टोरर द बियर रहे।

इसी तरह राइटिंग फॉर लिमिटेड या एन्थोलॉजी सीरीज का पुरस्कार रिचर्ड गैड को फिल्म बेबी रेनडियर ,राइटिंग फॉर ड्रामा सीरीज , विल स्मिथ,स्लो हॉर्स,सपोर्टिंग एक्टर इन लिमिटेड या एन्थोलॉजी सीरीज लैमोर्न मॉरिस फार्गो,टॉक सीरीज–द डेली शो,राइटिंग फॉर कॉमेडी सीरीज लूसिया एनीलो, पॉल डब्ल्यू डाउंस और जेन स्टैट्सकी हैक्स, डायरेक्टिंग फॉर लिमिटेड या एन्थोलॉजी सीरीज, स्टीवन जिलियन ,रिप्ले को पुरस्कार मिला।

स्क्रिप्टेड वैराइटी सीरीज,लास्ट वीक टूमाइट विथ जॉन ओलिवर,सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन लिमिटेड या एन्थोलॉजी सीरीज, जेसिका गुनिंग,बेबी रेनडियर, आउटस्टैंडिंग रियालिटी कॉम्पटिशन प्रोग्राम,द ट्रैटर्स,लीड एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज,जीन स्मार्ट हैक्स,सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज, एलिजाबेथ डेबिकी, द क्राउन,सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज,लिजा कोलोन जायस ,द बियर,लीड एक्टर इन कॉमेडी सीरीज ,जेरेमी एलन व्हाइट,द बियर,सपोर्टिंग एक्ट्रर इन ड्रामा सीरीज,बिली क्रुडुप, द मॉर्निंग शो और सपोर्टिंग एक्ट्रर इन कॉमेडी सीरीज,एबन मॉस-बचराच द बियर को पुरस्कार मिला। यूजीन लेवी और डैन लेवी ने इस कार्यक्रम को होस्ट किया। यह समारोह भारत में लायंसगेट प्ले पर विशेष रूप से लाइव प्रसारित किया गया था। 

ये भी पढ़ें : PHOTOS : तुम मेरे सूरज-चांद और सितारे हो...अदिति राव हैदरी-सिद्धार्थ ने 400 साल पुराने श्रीरंगपुर मंदिर में की शादी

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश