Amroha: मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, 16 ट्रेनों का संचालन बाधित, प्रत्यक्षदर्शी बोले- 500 मीटर दूर तक पटरी उखड़ी

हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई

Amroha: मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, 16 ट्रेनों का संचालन बाधित, प्रत्यक्षदर्शी बोले- 500 मीटर दूर तक पटरी उखड़ी

अमरोहा, अमृत विचार। अमरोहा में रेलवे स्टेशन से आगे कल्याणपुरा फाटक के पास शनिवार शाम मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। घटना के बाद दिल्ली-लखनऊ रेल लाइन पर 16 ट्रेनें का संचालन बाधित हो गया। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर रेलवे के अधिकारियों ने जांच की।
 
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि गोंडा कचहरी से गाजियाबाद जा रही मालगाड़ी शनिवर शाम 6:59 बजे अमरोहा रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां से मालगाड़ी दिल्ली की ओर आगे बढ़ी तो अतरासी पुल से पहले मालगाड़ी बेपटरी हो गई। रेल ट्रैक से उतरकर 10 डिब्बे पलट गए। 

मालगाड़ी अप लाइन पर थी, जबकि पलटने के बाद डाउन लाइन पर डिब्बे बिखर गए। इससे दोनों रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गए। तेज धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग सहम गए। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया गया कि दो डिब्बों में केमिकल भरा था, जबकि अन्य डिब्बे खाली थे। घटना के बाद दिल्ली और मुरादाबाद की ओर आने-जाने वाली 16 ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं। 

घटना की सूचना पाकर रेलवे और जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सीओ सिटी अरुण कुमार, देहात थाना व नगर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर खड़े लेगों को हटाया और मालगाड़ी के लोको पायलट से पूछताछ की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 500 मीटर दूर तक पटरी उखड़ गई है। इसके अलावा बिजली की ओवरहेड लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। प्रारंभिक जांच में घटना की वजह साफ नहीं हुई है।

हादसे से प्रभावित हुईं 16 ट्रेनें, बदले मार्ग से हुआ संचालन

गोंडा के बाद शनिवार को अमरोहा में रेल हादसा हो गया, जहां मालगाड़ी पटरी से उतर गई। ट्रेन के एक के बाद एक नौ डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के कारण अप व डाउन लाइन की ट्रेनें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। 

रेलवे ने दिल्ली व अंबाला रूट की ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाने के आदेश दिए। सदभावना, मालदा टाउन, नौचंदी एक्सप्रेस समेत अप साइड की श्रमजीवी, सदभावना समेत 16 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। रेलवे को गाजियाबाद-मुरादाबाद मेमू को हापुड़ में रद करना पड़ा। 

उधर मौके पर रेलवे टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी गई। हादसे कुछ ही देर पहले अप व डाउन लाइन से सुपरफास्ट शताब्दी एक्सप्रेस समेत तीन यात्री ट्रेनें भी पास हुई थीं। गनीमत रही की एक बड़ा हादसा होने से टल गया। 

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि हादसे के बाद ट्रेन संख्या 22453, 15274, 19601, 13430, 14206, 14242, 22420, 150 14, 12391, 15012, 14316, 14208, 15013, 12230, 12430 और 14010 को बदले मार्ग से चलाया गया। इसके अलावा ट्रेन संख्या 04304 और 04357 को कैंसिल किया गया। जबकि 04350 आज रविवार को कैंसिल रहेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 04336 को हापुड़ तक ही चलाया गया।

यह भी पढ़ें- Shahjahanpur: शिक्षक संगठनों ने BSA से की मुलाकात; रखा पक्ष, बोले- पुवायां में चले निरीक्षण अभियान से बेसिक शिक्षकों की छवि की गई धूमिल