Farrukhabad के इस गांव में भारी बारिश से मची तबाही...बिजली के दो ट्रांसफॉर्मर व कई खंभे जमींदोज, गिरे दो मकान, आवागमन पूरी तरह ठप

Farrukhabad के इस गांव में भारी बारिश से मची तबाही...बिजली के दो ट्रांसफॉर्मर व कई खंभे जमींदोज, गिरे दो मकान, आवागमन पूरी तरह ठप

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। विकास खण्ड कमालगंज के नगला खैम रैगाई में बारिश से भीषण तबाही सामने आई है। यहां बिजली के दो ट्रांसफॉर्मर व 9 खंभे जमींदोज हो गए हैं। दो मकानों के गिरने की भी सूचना प्राप्त हुई है। गांव में आवागमन पूरी तरह बन्द हो गया है।

गंगानदी के मुहाने पर बसे ग्राम पंचायत नगला खेम रैगाई में बारिश होने के कारण ग्राम पंचायत में दो ट्रांसफॉर्मर व 9 खंभें टूटकर जमीन पर गिर गए, जिससे विद्युत सप्लाई भी बंद हो गई। गांव निवासी राजू और पप्पू के मकान नष्ट हो गए। गांव के सभी रोड कट गए, जिससे आने-जाने का रास्ता भी बंद हो गया। 

मामले में विद्युत विभाग की लापरवाही देखने को मिली। गनीमत इस बात की रही कि ग्राम पंचायत में खंभे गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई। बता दें, यहां पर चार-पांच दिन पहले आला अधिकारी आए थे, लेकिन ग्रामीणों को आश्वासन देकर चले गए। लोगों मे चर्चा रही कि मिट्टी के कटान को देखते हुए अधिकारियों द्वारा गांव में उचित व्यवस्था की जानी चाहिए और गांव में ठप आवागमन को सड़क बनाकर ठीक करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सावन में शिव मंदिरों के आस-पास नहीं दिखेंगे बेसहारा जानवर; नगर निगम ने जानवरों को पकड़ने के लिए गठित की 5 टीमें