बरेली जोन आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में प्रथम, 3 पुलिसकर्मी पुरस्कृत

बरेली जोन आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में प्रथम, 3 पुलिसकर्मी पुरस्कृत

बरेली, अमृत विचार। आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण में जून में बरेली जोन को प्रथम स्थान मिला है। इसके लिए अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा ने आईजीआरएस प्रकोष्ठ के तीन पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया।

जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण को लेकर प्रदेश स्तर पर जून महीने की मूल्यांकन रिपोर्ट जारी की गई है। जून में बरेली जोन की छह शिकायतें पहुंची, जिनका गुणवत्तापरक और समय से निस्तारण किया गया। आईजीआरएस प्रकोष्ठ के प्रभारी उप निरीक्षक सतेन्द्र कुमार, मुख्य आरक्षी नरेन्द्र प्रताप सिंह और महिला आरक्षी कली पाण्डेय को पुरस्कृत किया गया।

इसके अलावा जोन के मुरादाबाद परिक्षेत्र को प्रथम और बरेली परिक्षेत्र को 16वीं रैंक मिली है। जोन के पांच जिलों बदायूं, पीलीभीत, मुरादाबाद, बिजनौर और संभल को भी पहला स्थान मिला है। वहीं बरेली और रामपुर को 33वीं और शाहजहांपुर और अमरोहा जिले को 55वीं रैंक मिली है।