लखनऊ: थाने के अंदर से गायब हो गए पांच हजार रुपये, मर चुके पुलिसकर्मी पर दर्ज हुई रिपोर्ट

लखनऊ, अमृत विचार। गाजीपुर थाने के मालखाना इंचार्ज पर गबन की रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोर्ट ने रिश्वत के मामले में जब्त किए गए रुपये व सामान तलब किया। इस दौरान इस हेराफेरी की जानकारी हुई। पुलिस ने वर्तमान मालखाना इंचार्ज की तहरीर पर पूर्व मालखाना प्रभारी आशुतोष त्रिपाठी पर रिपोर्ट दर्ज की है। आशुतोष की डेढ़ वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है।
इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय के मुताबिक वर्ष 2023 में आशुतोष त्रिपाठी थाने में मालखाना प्रभारी थे। उनकी मौत 11 अगस्त 2023 को हो गई है। आशुतोष के बाद मालखाने का इंचार्ज जगदीश प्रसाद को बनाया गया। कुछ वक्त पूर्व न्यायालय से रिश्वत लेने के मुकदमे में जब्त किए गए पांच हजार रुपये और सामान को पेश करने का आदेश दिया गया। काफी प्रयास के बाद भी रुपये व अन्य सामान नहीं मिला। छानबीन में पता चला कि 15 जून 2022 को चिनहट कोतवाली में तैनात दरोगा प्रदीप यादव को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया था। प्रदीप के पास से मिले पांच हजार रुपये गाजीपुर थाने के मालखाने में जमा कराए गए थे। उस वक्त मालखाना इंचार्ज आशुतोष त्रिपाठी थे। मौजूदा मालखाना इंचार्ज जगदीश ने मालखाने से पांच हजार रुपये गायब होने की रिपोर्ट दी। इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय ने बताया कि तत्कालीन मालखाना इंचार्ज आशुतोष त्रिपाठी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ेः कौन है आगरा से गिरफ्तार ISI एजेंट रवींद्र कुमार ? जानें पूरी कहानी की कैसे हुआ पाकिस्तान का शिकार