गोंडा: ऑनलाइन अटेंडेंस के खिलाफ शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन, सरकार से की यह मांग

उपस्थिति से पहले इन लंबित समस्याओं के निस्तारण की मांग

गोंडा: ऑनलाइन अटेंडेंस के खिलाफ शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन, सरकार से की यह मांग

गोंडा, अमृत विचार। ऑनलाइन उपस्थिति के खिलाफ परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों ने सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा और इस आदेश को लागू किए जाने के पहले शिक्षक समस्याओं के समाधान की मांग उठाई। शिक्षकों का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मिश्र ने कहा कि इस आदेश को लागू किए जाने से पहले सरकार को शिक्षकों की लंबित समस्याओं का समाधान करना चाहिए। 

मंडल महामंत्री गजाधर सिंह ने कहा कि विभागीय अधिकारी वातानुकूलित कक्ष में बैठकर बिना जमीनी हकीकत जाने ही इस प्रकार के अव्यवहारिक आदेश करते रहते हैं जिनमे आने वाली व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर किए बिना उसको लागू करा पाना संभव ही नहीं है। जिला महामंत्री अवधेश सिंह ने कहा कि प्रदेशीय नेतृत्व द्वारा कई बार महानिदेशक स्कूल शिक्षा को ज्ञापन सौंपकर डिजिटाइजेशन से जुड़ी मौलिक समस्याओं को दूर करने की मांग की गई तथा 14 मार्च 2024 को महानिदेशक स्कूल शिक्षा कार्यालय में धरना भी किया गया था।

तब महानिदेशक द्वारा संगठन के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया गया था कि डिजिटाइजेशन से जुड़ी मौलिक समस्याओं के निस्तारण के पश्चात ही इसे लागू किया जाएगा। किंतु मांगे पूरी नहीं की गई। जिला संगठन मंत्री हंसराज वर्मा ने कहा कि विभागीय अधिकारी दमन पूर्वक डिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था लागू करना चाहते हैं जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है। 

6

कार्यकारी जिलाध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि महासंघ विभागीय व सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग रहकर छात्र हित व शिक्षा हित में इस आदेश का बहिष्कार कर रहा है। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष उदयभान वर्मा ने कहा कि प्रमुख समस्याओं का समाधान किये बिना ही विभागीय अधिकारियों द्वारा भय का वातावरण बनाकर डिजिटाइजेशन /ऑनलाइन उपस्थिति (फेस रिकग्निशन) की व्यवस्था केवल बेसिक शिक्षा विभाग में ही लागू की जा रही है। इससे पूरे प्रदेश का शिक्षक समाज स्वयं को अपमानित एवं ठगा महसूस कर रहा है और शिक्षकों में शासन व विभाग के प्रति व्यापक आक्रोश है। 

ज्ञापन सौंपने वालों में महिला संवर्ग की जिलाध्यक्ष सुनीता गुप्ता ,महामंत्री किरण तिवारी,जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह, सत्य प्रकाश गौतम , संतोष कुमार तिवारी, जिलामंत्री  अनुपम मिश्रा, गुलाम नबी,घनश्याम शुक्ल ,भाष्कर दुबे जिला संयुक्त मंत्री  वीरेंद्र नाथ सिंह वजीरगंज, अरुणिमा शाही पंडरी कृपाल, डा राम राज इटियाथोक, दीपक श्रीवास्तव कटरा, सत्यव्रत वर्मा बेलसर, अभिषेक त्रिपाठी तरबगंज, अभय जीत सिंह हलधरमऊ, जगन्नाथ त्रिपाठी छपिया, राहुल वर्मा मुजेहना, संदीप सिंह परसपुर, सूर्यमणि पांडेय रुपईडीह, विनोद कुमार करनैलगंज, नरेंद्र कुमार कौशल ,राकेश शुक्ल, अभय प्रताप सिंह, अवधेश कुमार मिश्र ,प्रीति पांडेय, ममता वर्मा, दीपशिखा पाठक, सिमि लारी, वंदना, अक्सा जमाल , मधु इंदौरिया ,सुषमा पाल, सरिता सिंह ,संध्या वर्मा ,सौम्या श्रीवास्तव, सौम्या मिश्रा ,अंकिता सागर, प्रीति, संगीता सिंह, शिखा विश्नोई, शांति सिंह, अर्चना सिंह, प्रियंका रानी, सीमा, नीलम पांडेय, नीतू नामदेव, रश्मि सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :- लखनऊ : क्राइम कंट्रोल करने वाली UP पुलिस में नौकरी करते पकड़े गए 34 जालसाज, फिर जो हुआ-जानकर रह जाएंगे हैरान

ताजा समाचार