झांसी में पूर्व मंत्री की बहू की हत्या, बेडरूम में मिली लाश, पति और ब्वॉय फ्रेंड के साथ बंद कमरे में की थी शराब पार्टी

झांसी में पूर्व मंत्री की बहू की हत्या, बेडरूम में मिली लाश, पति और ब्वॉय फ्रेंड के साथ बंद कमरे में की थी शराब पार्टी

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि झांसी में एक सनसनीखेज वारदात हो गई। यहां पर पूर्व मंत्री पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार की बहू संगीता अहिरवार की लाश बेडरूम में पाई गईं है। चर्चा है कि महिला ने पति रविंद्र और ब्वॉय फ्रेंड रोहित वाल्मिकी के साथ ही बेडरूम में ही शराब पार्टी की थी।

शराब पार्टी के ही दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद महिला की हत्या कर दी गई। किराएदार की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें बेडरूम का दरवाजा तोड़कर अंदर गईं। अंदर बेड पर महिला की लाश पड़ी थी और उसके बगल में ब्वॉय फ्रेंड सोया था। महिला का पति किनारे सोफे पर पड़ा था। हलांकि पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। महिला के चेहरे, गर्दन और शरीर पर चोट के निशान पाए गये हैं।

बिस्तर पर पड़ी थी संगीता

पुलिस के दरवाजा खुलवाने पर रोहित ने खोला। संगीता की लाश बिस्तर पर पड़ी थी जबकि रविंद्र सोफे पर बेसुध पड़ा था। पुलिस ने कमरे से शराब की तीन बोतलों समेत अन्य वस्तुएं बरामद की हैं। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक हत्या की वजह अभी साफ नहीं हुई है। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें- Mau News : संपत्ति के विवाद में की छोटे भाई ने बड़े भाई की पीट-पीट कर की हत्या