Auraiya में दो बच्चों को ट्रेन के आगे रखा, फिर खुद भी सुसाइड का किया प्रयास, दोनों मासूमों की मौत, महिला की हालत गंभीर

Auraiya में दो बच्चों को ट्रेन के आगे रखा, फिर खुद भी सुसाइड का किया प्रयास, दोनों मासूमों की मौत, महिला की हालत गंभीर

औरैया, दिबियापुर, अमृत विचार। दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के पाता रेलवे स्टेशन के पूर्वी यार्ड के पास एक महिला मेमो ने ट्रेन के आगे अपने दो बच्चों को रख दिया और बाद में पीछे से आ रही फरक्का एक्सप्रेस से खुद कटने के लिए खड़ी हो गई। हादसे में दोनों बच्चों की मौत हो गई। महिला को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम कराया है। 

कस्बा के राणा नगर निवासी सिंचाई विभाग से सेवानिवृत मान सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम तीन बजे उसके दूसरे नंबर के बेटे की पत्नी नीतू 30 वर्ष पत्नी राघवेंद्र सिंह घर से किताबें खरीदने के लिए गई थी। साथ में अपनी पांच वर्षीय पुत्री दिव्यांशी व पुत्र प्रज्वल को भी साथ में ले गई थी। काफी देर तक घर वापस न आने पर उसकी खोजबीन की गई और थाने में सूचना दी गई। 

बाद में रात 11 बजे उनके पास पुलिस ने फोन कर पता बताया। इसके बाद उसका बेटा व घर के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। घटना के संबंध में जीआरपी चौकी प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि महिला फरक्का एक्सप्रेस से कटकर जान देने का प्रयास कर रही थी। उसकी मानसिक हालत सही नहीं थी। इससे पहले उसने मेमो ट्रेन से आगे अपने दो बच्चों को रख दिया था, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई थी। महिला को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जबकि दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: संसद में सांसद रमेश अवस्थी ने गिनाए गंगा रिवर फ्रंट के फायदे, जल्द बनाने की उठाई मांग