हल्द्वानी: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए जान जोखिम में डाल रहे लोग

हल्द्वानी: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए जान जोखिम में डाल रहे लोग

हल्द्वानी, अमृत विचार। लगातार बारिश की वजह से नाले से लेकर नदियां तक उफान पर हैं और इस उफान के साथ रील बनाने के शौकीन नदी, नालों के बेहद करीब पहुंच रहे हैं। ऐसे में लोगों के लिए पुलिस सख्त चेतावनी जारी है। 

 काठगोदाम और हल्द्वानी में गौला नदी पर दो पुल हैं। अमूमन यहां लोग सैर-सपाटे के लिए भी आते हैं, लेकिन इन दिनों लोग गौला के साथ रील बनाते नजर आ रहे। नदी का रौद्र रूप लोगों को डरा रहा, लेकिन सेल्फी लेने और रील बनाने वाले इस आपदा में अवसर तलाश रहे हैं। कुछ तो नदी के तट तक पहुंच रहे हैं।

ठीक इसी तरह कलसिया, रकसिया और कमेटिया नाले का भी हाल है। इनकी आवाज ही इतनी डरावनी है कि रात लोग नींद से उठ जाते हैं, लेकिन रील बनाने वाले जान जोखिम में डाल कर वीडियो बना रहे हैं। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा का कहना है कि नदी, नालों तक पहुंच कर पुलिस मुनादी करा रही है। लोगों को दुर्घटना संभावित स्थलों से दूर रहने की चेतावनी दी है। बावजूद यदि लोग नहीं मानते तो फिर कार्रवाई की जाएगी।