हल्द्वानी: MoMo में मटन नहीं बीफ बताकर काटा हंगामा, पुलिस ने भरवाए सैंपल

हल्द्वानी: MoMo में मटन नहीं बीफ बताकर काटा हंगामा, पुलिस ने भरवाए सैंपल

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुखानी थाना क्षेत्र में रात शराब पीने के बाद युवक ने फूड डिलीवरी एप से मटन मोमो ऑर्डर किए। मोमो खाने के बाद युवक ने यह कहते हुए हंगामा खड़ा कर दिया कि मोमो में मटन की जगह बीफ का इस्तेमाल किया गया है। उसने रात थाने में हंगामा किया और सुबह साथियों के साथ फिर थाने पहुंच गया। शिकायत पर पुलिस ने रेस्टोरेंट से मोमो के सैंपल भरवाए हैं। 

जानकारी के मुताबिक युवक डहरिया का रहने वाला है। बुधवार रात उसने दोनों के साथ शराब पी और फिर ऊंचापुल स्थित एक रेस्टोरेंट से मटन मोमो ऑडर्र किए। खाने के बाद नशे में धुत युवक को लगा कि मोमो में मटन नहीं बीफ डाला गया है। नशे में धुत युवक रात ही शिकायत लेकर थाने पहुंच गया। उसे समझाते-समझाते पुलिस को रात 12 बजे गए। किसी तरह पुलिस ने उसे घर भेजा, लेकिन सुबह बीफ की बात उसने एक संगठन तक पहुंचा दी।

जिसके बाद युवक के साथ मुखानी थाने पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने खाद्य सुरक्षा की टीम को बुलाया और रेस्टोरेंट पहुंच कर मोमो के सैंपल भरवाए। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि युवकों के आरोप पर रेस्टोरेंट से सैंपल लिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

ताजा समाचार

मुरादाबाद : बरेली में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से जिले का पुलिस प्रशासन सतर्क
मैं शराब तो पीता हूँ, मगर किसी का खून नहीं पीता हूं...विलोबी मैदान में आयोजित कवि सम्मेलन में बोले शहर विधायक
Kanpur: केदारनाथ स्वरूप के पंडाल में विराजेंगी माता, महल के रूप में भी तैयार हो रहे नवदुर्गा के पंडाल
Kanpur: एकहि बान प्रान हरि लीन्हा…परेड स्थित रामलीला मैदान में ताड़का वध व पुष्प वाटिका की लीला का हुआ मंचन
Kanpur में वंदे भारत पर पथराव, ट्रेन के एसी चेयर कार का शीशा टूटा, यात्रियों में हड़कंप, RPF व GRP ने चलाया चेकिंग अभियान
Etawah: वंदे भारत से टकराया सांड, तकनीकी कमी आने से रोकी गई ट्रेन, मरम्मत में जुटी तकनीकी टीम