हरदोई: जरैला घाट पर गंगा नदी में फूल प्रवाहित करने गई 2 बच्चियों की डूबने से मौत

 हरदोई: जरैला घाट पर गंगा नदी में फूल प्रवाहित करने गई 2 बच्चियों की डूबने से मौत

बिलग्राम/हरदोई। जिले के बिलग्राम क्षेत्र के छिबरामऊ स्थित जरैला घाट पर नवरात्रि व्रत में गंगा में फूल प्रवाहित गयीं दो बालिकाएं डूबी गयीं पुलिस ने गोताखोरों की मदद से आनन फानन में तलाश शुरू की। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के जरैला निवासी गुड्डू राजपूत की 6 वर्षीय पुत्री दिव्याशीं राजपूत, गुड्डू की भांजी शिवांशी राजपूत 8 वर्ष पुत्री शिवराज राजपूत निवासी मतनी थाना सांडी तथा रुचि पुत्री तिलक राम के साथ राजघाट स्थित गंगा नदी में नवरात्रि व्रत में फूल प्रवाहित करने गयीं थी। 

तीनों बिना गहराई का आकलन किये नदी में घुस गयीं। जिससे तीनों डूब गयी पास में कुछ लोगों ने इनको देख कर शोर मचाया। गोताखोर रुचि को गंगा नदी से निकालने में कामयाब रहे। लेकिन दिव्याशीं और शिवांशी का कोई पता नहीं चल सका। आनन फानन में वहां भीड़ इकट्ठा हो गयी और पुलिस को सूचना दी गयी। खबर मिलते ही प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने फोर्स के साथ राजघाट पहुँच कर स्थानीय लोगों व गोताखोरों के साथ सर्च अभियान शुरू कर दिया।

सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार शर्मा तहसीलदार अमित यादव व स्थानीय लेखपाल भी मौके पर पहुंच गये। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बालिकाओं के शव को बरामद कर लिए गए हैं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें- मुंबई में बड़ा हादसा, इमारत में लगी भीषण आग...हादसे में 7 लोगों की मौत

ताजा समाचार

सुलतानपुर: वित्तीय अनियमितता की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित
लखीमपुर खीरी: बाइक स्टैंड के कर्मचारियों ने बीडीसी को कमरे में बंद कर पीटा, FIR 
NEET UG: नीट यूजी प्रवेश की बढ़ी लास्ट डेट, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बर्बाद नहीं होनी चाहिए सीटें
कानपुर में महिला छात्रावास में कर्मी व छात्राओं में मारपीट: पुलिस कमिश्नर से न्याय की लगाई गुहार
Kanpur में मेगा लेदर क्लस्टर मामला: नए पेशकार को चार्ज न मिलने की शिकायत पर डीएम हुए नाराज, अलमारियों के ताले तोड़ चार्ज सौंपने के दिए निर्देश
हाईकोर्ट ने विशेष सचिव को रखा हिरासत में, 2,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया, जानिए पूरा मामला