Unnao News: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी...अब QR कोड से भुगतान कर ले सकेंगे जनरल टिकट

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव, अमृत विचार। रेलयात्रा के समय खिड़की से टिकट खरीदते समय कभी-कभी यात्रियों के पास फुटकर पैसे न होने के चलते उन्हें टिकट नहीं मिल पाती थी। जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी लड़ी थी। लेकिन अब रेलवे स्टेशन उन्नाव में यात्रियों को फुटकर रुपये देकर टिकट नहीं खरीदना पड़ेगा।

स्टेशन पर क्यूआर स्लिप लगा दी गई है। जिससे कोई भी यात्री अपने मोबाइल से कहीं का भी भुगतान कर टिकट ले सकेगा। साथ ही टिकट का भुगतान करने के लिए यूटीयस, मोबाइल एप, एटीवीएम क्यूआर कोड सहित पीओएस और यूपीआई जैसे डिजिटल भुगतान व्यवस्था होने से अब यात्रियों द्वारा ऑनलाइन भुगतान कर अपना यात्री टिकट आराम से ले सकते हैं।

टिकट लेने सम्बंधित समस्याओं का सामना अब नहीं करना पड़ेगा। स्टेशन अधीक्षक सुधांशु मोहन ने बताया कि नगद भुगतान के साथ क्यूआर कोड से टिकट लेने की सुविधा अभी जनरल टिकट लेने पर शुरू की गई है।

यह सुविधा सिर्फ जनरल टिकट यात्रियों के लिए लागू की गई है। वह क्यूआर कोड से कहीं का भी टिकट ले सकता है। जनरल टिकट खिड़की पर क्यूआर कोड लग गया है। यात्रियों को क्यूआर कोड की सुविधा का लाभ रेलवे दे रहा है।

ये भी पढ़े- उन्नाव में कार सवार युवकों ने कुत्ते को रौंदकर मार डाला: घटना CCTV में कैद, FIR दर्ज

संबंधित समाचार