बीडीसी सदस्यों से मांगा प्रस्ताव :  100 से 250 की आबादी वाले गांवों तक‌ बनेगी पक्की सड़क 

गौरा विधायक ने क्षेत्र पंचायत की कार्यकारी बैठक में बीडीसी सदस्यों से मांगा प्रस्ताव

बीडीसी सदस्यों से मांगा प्रस्ताव :  100 से 250 की आबादी वाले गांवों तक‌ बनेगी पक्की सड़क 

गोंडा/ मसकनवा,अमृत विचार।  गौरा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रभात वर्मा ने कहा है कि 100 से 250 की आबादी वाले गांव तक पक्की सड़क बनाई जाएगी और उन्हें मुख्य मार्ग से जोड़ा जाएगा। सड़क निर्माण के लिए विधायक ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों से प्रस्ताव मांगा है। 

गौरा विधायक प्रभात वर्मा सोमवार को छपिया ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत की कार्यकारी बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर विधायक ने बैठक शुभारंभ किया। उन्होने 2024-25 में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली और सरकारी योजनाओं को गति प्रदान करने पर चर्चा की‌। विधायक प्रभात वर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के कारण काफी दिनों से जो योजनाएं बाधित थी उनमें तेजी लाई जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। 

बैठक में मौजूद ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों से विधायक ने कहा कि ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य विकास की धुरी है। जब तक ग्राम पंचायत स्तर पर विकास नहीं होगा तब तक विकास अधूरा माना जायेगा।उन्होने सभी प्रभावों व बीडीसी सदस्यों से अपील की कि वह अपनी ग्राम पंचायतों में विकास योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू कराएं। विधायक ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतें जिनकी जनसंख्या 100 से लेकर 250 है वहां पक्की सड़क बनाकर उन्हे मुख्य मार्ग से जोड़ा जाएगा।

 बैठक में बीडीओ छपिया ओम प्रकाश यादव, पूर्व प्रमुख मनकापुर यूपी सिंह, ब्लॉक प्रमुख छपिया अनिल कुमार पासवान, एडीओ पंचायत छपिया विक्रम वर्मा, हरिओम पांडेय, जिला पंचायत सदस्य जगदीश पटेल, मनरेगा लेखाकार रवि जायसवाल, शिवेन्द्र तिवारी एपीओ, ब्रजेश प्रताप सिंह जिला पंचायत सदस्य, प्रधान सुनील वर्मा,  बाबूलाल वर्मा, जयराम वर्मा, दुर्गा शर्मा, जंक्शन तिवारी प्रधान, अवधेश वर्मा ,कृष्ण गोपाल वर्मा, सोनू पांडेय , जितेंद्र पांडेय, यशवंत सिंह, रामचंद्र वर्मा, राजन सिंह, राजमणि वर्मा,  क्षेत्र पंचायत सदस्य सोनू वर्मा, संतोष वर्मा, सुरेश शर्मा,  पवन तिवारी, मुकेश जयसवाल, अनिल जायसवाल,  हनुमान प्रसाद वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :- लखनऊ क्राइम ग्राफ : छमाही अपराध, पश्चिम जोन में तबाड़तोड़ वारदात