Unnao News: बीघापुर रेलवे स्टेशन में इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग सुविधा शुरू...तकनीकी का इस्तेमाल करने के लिए स्थापित किया गया सिस्टम

उन्नाव के बीघापुर रेलवे स्टेशन में इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग सुविधा शुरू

Unnao News: बीघापुर रेलवे स्टेशन में इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग सुविधा शुरू...तकनीकी का इस्तेमाल करने के लिए स्थापित किया गया सिस्टम

उन्नाव, अमृत विचार। जिले के बीघापुर रेलवे स्टेशन पर आधुनिक इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग व्यवस्था की शुरुआत हो गई। इससे न सिर्फ ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी, बल्कि रेल यात्रा अधिक सुरक्षित हो सकेगी। इस व्यवस्था के तहत स्टेशन की जद में आते ही ड्यूटी पर तैनात एएसएम संबंधित ट्रेनों को आगे बढ़ते हुए देख भी सकेंगे।

बता दें हाल के वर्षों में रेलवे अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है। अब तक एएसएम ट्रेनों को स्टेशन के प्लेटफार्म पर लेने के लिए केबिन मैन का सहयोग लेना पड़ता था। इस व्यवस्था में चूक की संभावना बनी रहती थी। अब एएसएम ही केबिन से होने वाले कार्य को करते हुए ट्रेनों को प्लेटफार्म पर लेने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

रेल अधिकारियों का कहना है कि नई व्यवस्था संरक्षा को प्राथमिकता पर रखते हुए की गई है। इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग व्यवस्था को रेल अधिकारी सुगम व सुरक्षित बताते हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि बीघापुर स्टेशन पर 30 रूटों के इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग कार्य को पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही कानपुर-रायबरेली रेल रूट स्थ्ज्ञित समपार रेलवे क्रासिंग संख्या-01 (एलसी-99) पर स्लाडिंग बैरियर में बदल दिया गया है। इन कार्यों से केंद्रीकृत ट्रेन संचालन किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें- कानपुर में बृजेश पाठक बोले- चेकिंग के नाम पर कार्यकर्ताओं से अभद्रता नहीं होगी बर्दाशत, लिखे गए मुकदमें होंगे खत्म