Banda Accident: ट्रैक्टर पलटने से युवक की दबकर मौत...दो अन्य युवकों ने कूदकर बचाई जान, जांच में जुटी पुलिस
ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की दबकर मौत
On
.jpg)
बांदा, अमृत विचार। कमासिन में बुधवार सुबह ट्रैक्टर सवार गिट्टी सरिया सीमेंट लाद कर ग्राम तिलौसा जा रहा था, इसी दौरान कमासिन बबेरू मार्ग पर खरौली बस स्टॉप के आगे अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और पलट कर खाई में गिर गया। जिसमें बिहारी लाल के 27 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश की दबकर मौत हो गई है, जबकि ट्रैक्टर में बैठे दो युवकों ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर थानाध्यक्ष राजेशकुमार मौर्य मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: महिलाओं को अब नसबंदी कराने के लिए नहीं लगाना होगा चीरा, कांशीराम अस्पताल में नई विधि हुई शुरू...