बाराबंकी: वैन पर पेड़ गिरने से पांच जायरीन घायल

देवा स्थित सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर जियारत करके वापस जा रहे थे सभी

बाराबंकी: वैन पर पेड़ गिरने से पांच जायरीन घायल

देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। कस्बा देवा से जियारत करके वापस लौट रहे जायरीनों की वैन पर पेड़ गिर जाने से उसमें सवार सभी पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची देवा पुलिस ने जायरीनों को इलाज के लिए सीएचसी देवा में भर्ती कराया गया। वहीं पेड़ गिरने से देवा बाराबंकी मार्ग पर घंटों जाम लग रहा। लखनऊ से आए कुछ जायरीन कस्बा देवा स्थित सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर जियारत करने के बाद रविवार को मारुति वैन से वापस लौट रहे थे। 

6

दोपहर करीब डेढ़ बजे देवा बाराबंकी मार्ग पर पल्टा गांव के पास उनकी कार के ऊपर एक पेड़ गिर गया। कार में सवार करीब आधा दर्जन लोग उसी में दब गए। सूचना मिलने पर देवा थाने के उपनिरीक्षक सुमित कुमार वर्मा, उदय प्रताप सिंह, आरक्षी उत्तम चतुर्वेदी और राजेश ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से बचाव कार्य चालू किया और मारुति के शीशे तोड़कर उसमें दबे लोगों को बाहर निकाला। 

जिसमें घायल नूरजहां उम्र 60 वर्ष, रुखसार 20 उम्र 20 वर्ष, जियान उम्र 5 वर्ष, अफसर जहां उम्र 35 वर्ष निवासी सरोजनी नगर अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ और वैन चालक त्रिभुवन उम्र 30 वर्ष निवासी बसंतखेड़ा लखनऊ आदि लोग घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा में भर्ती कराया गया। जहां सबकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मार्ग पर पेड़ गिरने से देवा बाराबंकी मार्ग पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही। वन विभाग देवा व पुलिस की टीम ने काफी प्रयास के बाद जाम खुलवाया। 

यह भी पढ़ें- आत्मघाती कदम : अनदेखी से परेशान युवक ने थाने में आत्मदाह का किया प्रयास