उन्नाव में भीषण सड़क हादसा: अनियंत्रित रोडवेज बस ने ऑटो रिक्शा में मारी टक्कर, चार लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

उन्नाव में भीषण सड़क हादसा: अनियंत्रित रोडवेज बस ने ऑटो रिक्शा में मारी टक्कर, चार लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

उन्नाव, अमृत विचार। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गंजमुरादाबाद के पास पेट्रोल पंप के निकट हरदोई की ओर से आ रही अनियंत्रित रोडवेज बस ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो के परखच्चे उड़ गये। घटना में 2 सवारियों की मौके ही मौत हो गयी जबकि 2 अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गयी। 

पुलिस ने चालक सहित तीन घायल सवारियों को इलाज के लिये बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान ऑटो चालक ने भी दम तोड़ दिया। आसपास के लोगों ने रोडवेज बस को पकड़कर पुलिस को सौप दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ व एसडीएम ने जांच पड़ताल की है।

उन्नाव में भीषण सड़क हादसा 2

बता दें कोतवाली बांगरमऊ अंतर्गत ग्राम बल्लापुर निवासी चालक रामचन्द्र पुत्र मथुरा प्रसाद अपने आटोरिक्शा में बांगरमऊ स्थित तिकोनिया पार्क से सवारियां बैठाकर मल्लावां हरदोई जा रहा था। इस दौरान रास्ते में उन्नाव हरदोई मार्ग पर कस्बा गंजमुरादाबाद से करीब एक किलोमीटर पहले मोड़ पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने हरदोई की ओर से आ रही अनियंत्रित रोडवेज बस ने आटोरिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। 

टक्कर इतनी भयंकर लगी कि आटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गये। टक्कर लगने से आटोरिक्शा में पीछे बैठे श्रीकृष्ण (45)  पुत्र गुलाब निवासी पंपापुर थाना बांगरमऊ कोतवाली और लक्ष्मण (35) पुत्र राम औतार निवासी ग्राम हज़रत पुर थाना मल्लावां हरदोई की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि बाकी चालक सहित कुल चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। 

सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने आनन-फानन घायलों को आटो रिक्शा से बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस से चारों घायलों को बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायल सुनील उर्फ कल्लू (35)  निवासी ग्राम खेतहरा गंज जलालाबाद थाना मल्लावां हरदोई को मृत घोषित कर दिया। 

जबकि चिकित्सकों द्वारा हालत नाज़ुक देखकर अन्य घायल चालक रामचन्द्र (55 ) पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी ग्राम बल्लापुर कोतवाली बांगरमऊ व रामसनेही (60) पुत्र रमई निवासी ग्राम जोगी कोट थाना बेहटा मुजावर और बब्लू (30)  पुत्र निहाली निवासी मुन्नू मियां तलैया कस्बा बांगरमऊ को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां चालक रामचन्द्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस प्रकार घटना में अब तक चार लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बनी है। फिलहाल पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कराने के बाद चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। घटना के बाद मृतकों के परिजन रो-रो कर बेहाल हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: एकतरफा कार्रवाई के विरोध में हड़ताल पर अधिवक्ता; पुलिस कार्यालय का किया घेराव, धरने पर बैठे