बहराइच : डांस को लेकर घराती और बाराती भिड़े, एक दर्जन घायल

दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों ने दी तहरीर, 11 पर केस

बहराइच : डांस को लेकर घराती और बाराती भिड़े, एक दर्जन घायल

नानपारा, बहराइच, अमृत विचार। मटेरा थाना क्षेत्र के विकासपुर मोहरबा गांव में बृहस्पतिवार को श्रावस्ती जिले से बारात आई। बारात कार्यक्रम के दौरान नृत्यांगना के डांस को लेकर घराती और बाराती भिड़ गए। जमकर मारपीट हुई दूल्हा और दुल्हन पक्ष के एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

श्रावस्ती जिले के हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के दोदी गांव से बारात बहराइच जिले के मटेरा थाना क्षेत्र के मोहरबा के मजरा विकासपुर गांव निवासी नसीर के घर आई थी। नसीर की बेटी के विवाह में लोगों ने बारातियों का स्वागत शुरू किया। शाम पांच बजे नृत्यांगना के डांस को लेकर घर आते और बाराती पक्ष के लोग भिड़ गए। जिस पर मारपीट शुरू हो गई दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर हमला किया।

मारपीट में महंगू खां, जमाल समेत दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए। मारपीट को लेकर बारात कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। काफी देर बाद विदाई के बाद बारात श्रावस्ती चली गई। घराती पक्ष के महंगु खान ने तीन नामजद और 50 अज्ञात के विरुद्ध हमला करने की तहरीर दी है। जबकि लड़के पक्ष के लोगों ने भी दो दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के बाद गिरफ्तारी की जायेगी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर पॉल्यूशन की रिपोर्ट जारी, वायू प्रदूषण से हर साल 5 लाख लोगों की जाती है जान

ताजा समाचार

अल्मोड़ा: लमगड़ा में मां बेटे की मौत मामले में चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
विपक्ष परेशान है कि पहली बार कोई गैर कांग्रेसी नेता लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बना है: मोदी 
Kanpur: युवक को बंधक बनाकर लूटपाट, डकैती की रिपोर्ट...दस हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करने का बनाया दबाव
Yogi Cabinet की बैठक खत्म: UP एग्रीटेक नीति-2024 समेत 11 प्रस्तावों पर लगी मुहर, नहीं पहुंचे केशव मौर्य
टी20 विश्व चैंपियन भारतीय टीम की वापसी : बारबडोस की प्रधानमंत्री Mia Mottley को छह से 12 घंटे में हवाई अड्डा खुलने की उम्मीद 
सितारगंज: 10 वर्ष पूर्व साथी की हत्या करने वाला यूपी का कुख्यात गिरफ्तार